विराट कोहली के बल्ले से एक और शतक, कई दिग्गजों के रिकॉर्ड धाराशायी

पहली पारी में शतक लगाते ही विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है।

New Delhi, Oct 11 : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार शतक जड़ चुके हैं, ये उनके टेस्ट करियर का 26वां शतक है, उन्होने 173वीं गेंद पर अपना शतक पूरा किया, कोहली ने अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर की गेंद पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेलकर 26वां शतक लगाया, विराट इसके साथ ही खेल के इस प्रारुप में 26 शतक लगाने वाले दुनिया के 21वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन गये हैं, उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर हैं, हालांकि विराट ने ये उपलब्धि सिर्फ 81 टेस्ट मैचों में हासिल की है।

Advertisement

गैरी सोबर्स और स्टीव स्मिथ की बराबरी
पुणे टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाते ही विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है, दोनों के नाम टेस्ट क्रिकेट में 26-26 शतक है, स्मिथ ने महज 68 टेस्ट मैचों में 26 शतक लगाये हैं।

Advertisement

तेंदुलकर सबसे आगे
टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं, उन्होने इस प्रारुप में 51 शतक लगाये हैं, दूसरे नंबर पर जैक्स कैलिस (45 शतक) है, तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (41 शतक) हैं, हालांकि ये तीनों बल्लेबाज अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

Advertisement

विराट कोहली का टेस्ट करियर
पुणे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने 80 टेस्ट मैचों में 6800 रन बनाये हैं, उनका सर्वाधिक स्कोर 243 रन है, इस दौरान उनका औसत 53.12 और स्ट्राइक रेट 57.12 का है, उन्होने 22 अर्धशतक भी लगाये हैं, जबकि पुणे टेस्ट में वो अभी शतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Advertisement