दिनेश कार्तिक ने अतिशी बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, सिर्फ 28 गेंदों में ठोंक दिये इतने रन

इन टूर्नामेंट में कप्तान दिनेश कार्तिक तमिलनाडु के लिये फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं, उन्होने 5 मैचों में 4 अर्धशतक लगाये हैं।

New Delhi, Oct 13 : टीम इंडिया के लिये खेल चुके अभिनव मुकुंद और विजय शंकर की शानदार पारियों के दम पर तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश को 211 रनों से हरा दिया, मुकुंद ने 139 गेंदों में 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 147 रनों की पारी खेली, तो वहीं विजय शंकर ने 93 गेंदों में 90 रन बनाये, जिसमें सात चौके और 2 छक्के शामिल है, कप्तान दिनेश कार्तिक ने 28 गेदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बनाये।

Advertisement

मुकुंद-शंकर के बीच 191 रनों की साझेदारी
टॉस जीतकर मध्य प्रदेश के कप्तान नमन ओझा ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 20 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, इसके बाद पिछले मुकाबले में नाबाद शतक लगाने वाले बाबा अपराजित भी नाकाम रहे, और 6 रन बनाकर आउट हो गये, 56 रन पर दो विकेट गिरने के बाद अभिनव मुकुंद के साथ विजय शंकर ने मोर्चा संभाला, दोनों के बीच 191 रनों की साझेदारी हुई।

Advertisement

आखिरी ओवरों में कार्तिक का तूफान
विजय शंकर तीसरे विकेट के रुप में 241 के स्कोर पर 42वें ओवर में आउट हुए, लेकिन उनके जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने एमपी के गेंदबाजों की क्लास लगा दी, जिसकी वजह से तमिलनाडु ने आखिरी 52 गेदों में 119 रन बनाये, कार्तिक ने 232 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये, वॉशिंगटन सुंदर ने भी उनका भरपूर साथ दिया और 10 गेंदों में 17 रन बनाये।

Advertisement

कार्तिक ने 5 मैचों में ठोके 349 रन
इन टूर्नामेंट में कप्तान दिनेश कार्तिक तमिलनाडु के लिये फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं, उन्होने 5 मैचों में 4 अर्धशतक लगाये हैं, साथ ही सभी पारियों में 40 से ज्यादा रन बनाये हैं, वो सिर्फ तीन बार आउट हुए हैं, विकेटकीपर बल्लेबाज ने अभी तक 52 नाबाद (52 गेंद), 95 रन (91 गेंद), 97 रन (62 गेंद), 40 रन (23 गेंद) और 65 नाबाद (28 गेंद) की पारियां खेली है, उन्होने 116.3 के औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से 349 रन ठोंक दिये हैं।

फिरकी के आगे बेदम एमपी
जीत के लिये 361 रनों के लक्ष्य के जवाब में एमपी की टीम 29वें ओवर में ही 149 रनों पर ऑलआउट हो गई, लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किये, तो बाबा अपराजित के हिस्से दो विकेट आई, एमपी का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बीता सका, आनंद बैस ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाये।