दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका निभाएगी केजरीवाल की बेटी, ये है रणनीति

केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी नहीं जीती, तो आपको जो फ्री मिल रहा है, वो नहीं मिलेगा, केजरीवाल का इशारा बिजली-पानी को लेकर था।

New Delhi, Oct 17 : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार करेगी, उन्होने अपने नौकरी से पांच महीने की छुट्टी ली है, ये बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद दिल्ली के सीएम ने बताई है, उन्होने बुधवार को आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि उनकी बेटी ने 5 महीने की छुट्टी ले ली है, वो उनके विधानसभा क्षेत्र में प्रचार का जिम्मा संभालेंगी।

Advertisement

मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है
आपको बता दें कि केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल आईआईटी दिल्ली से बीटेक है, कुछ महीने पहले ही उन्होने नौकरी शुरु की है, केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर्षिता एक मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी करती है, लेकिन चुनाव के लिये उन्होने 5 महीने की छुट्टी ले ली है, वो उनके क्षेत्र में प्रचार करेंगी।

Advertisement

कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
बुधवार को नजफगढ जिले का कार्यकर्ता सम्मेलन द्वारका विधानसभा में हुई, मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, उन्होने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी नहीं जीती, तो आपको जो फ्री मिल रहा है, वो नहीं मिलेगा, केजरीवाल का इशारा बिजली-पानी को लेकर था, सीएम केजरीवाल ने फ्री बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर किये गये कामों को भी याद दिलाया, उन्होने अपने पांच साल की उपलब्धियां बताई।

Advertisement

डेनमार्क नहीं जाने दिया
सीएम केजरीवाल ने कहा कि डेनमार्क ने मुझे बुलाया था, लेकिन उन्होने नहीं जाने दिया, हमने यहीं से वीडियो क्रॉन्फ्रेंस के जरिये दुनिया को बताया कि कैसे हमने दिल्ली में प्रदूषण कम किया, आज दुनियाभर में दिल्ली सरकार के कामों की चर्चा हो रही है, खास बात ये भी है, कि केजरीवाल ने अपने 19 मिनट के भाषण में मोदी और अमित शाह का एक बार भी नाम नहीं लिया, तो बीजेपी का नाम एक बार लिया।