आउट होने के बाद विराट कोहली ने मैदान पर ही उतारा गुस्सा, दर्शकों के सामने किया ऐसा काम

विराट कोहली का विकेट 16वें ओवर में उस समय गिरा, जब टीम इंडिया का स्कोर 39 रन हुआ था, पहले सेशन में ही बड़े विकेट गिरने से टीम की हालत खराब हो गई।

New Delhi, Oct 19 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, पहले ही सेशन में मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के रुप में तीन अहम विकेट आउट हो गये, पिछले मुकाबले में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले विराट कोहली इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 12 रन ही बना सके, विराट एनरिच नॉर्तजे की गेंद पर आउट हुए, हालांकि विराट सुरक्षित लग रहे थे, उन्होने नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े रोहित से बात के बाद रिव्यू भी लिया, गेंद लेग स्टंप के ऊपरी हिस्से को छूते हुए दिख रही थी, जिसके बाद अंपायर कॉल माना गया, और विराट को पवेलियन लौटना पड़ा, विराट इस तरह से आउट होने से काफी निराश थे, जैसे ही वो आउट हुए अपना बल्ला पैड पर दे मारा।

Advertisement

शॉट समझने की कोशिश करते दिखे विराट
ड्रेसिंग रुम लौटने के बाद भी बॉलकनी में वैसे ही शॉट खेलकर समझने की कोशिश करते दिखे भारतीय कप्तान, इतना ही नहीं उन्होने टीम इंडिया के स्टाफ के पास जाकर भी अपने इस शॉट को देखा, बतौर बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार नौंवी बार असफल रिव्यू लिया है।

Advertisement

39 पर तीन विकेट
विराट कोहली का विकेट 16वें ओवर में उस समय गिरा, जब टीम इंडिया का स्कोर 39 रन हुआ था, पहले सेशन में ही बड़े विकेट गिरने से टीम की हालत खराब हो गई, विराट एनरिच नॉर्तजे का टेस्ट क्रिकेट में पहला शिकार बने, पिछले टेस्ट में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले विराट कोहली से इस मुकाबले में भी बड़ी पारी की उम्मीद थी।

Advertisement

टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज
फिलहाल टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं, विराट कोहली उनसे थोड़ा पीछे नंबर दो पर हैं, अगर रांची टेस्ट की पहली पारी में विराट बड़ी पारी खेलते, तो उनके पास नंबर वन बनने का मौका था, दूसरे टेस्ट में नाबाद दोहरा शतक लगाने के बाद विराट को 37 रेटिंग प्वाइंट का फायदा हुआ था, जिससे वो स्टीव स्मिथ से एक प्वाइंट पीछे पहुंच गये हैं।