रोहित शर्मा ने खोला शतक दर शतक बनाने का राज, कहा-ऐसे लगाता हूं रिकॉर्ड्स की झड़ी

रोहित शर्मा एकदिवसीय और टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गये हैं, उनसे पहले सचिन, सहवाग और क्रिस गेल ऐसा कारनामा कर चुके हैं।

New Delhi, Oct 21 : रोहित टेस्ट क्रिकेट इतिहास में छक्के के साथ दोहरा शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में रोहित 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं, 14 साल बाद कोई भारतीय सलामी बल्लेबाज एक सीरीज में इस आंकड़े तक पहुंच पाया है, रोहित ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं, आखिरी बार ये कारनामा वीरेन्द्र सहवाग ने किया था, 2005 में पाक के खिलाफ सीरीज में वीरु ने 500 से ज्यादा रन बनाये थे, विनोद मांकड़,  बुधि कुंदन और सुनील गावस्कर भी ऐसा कर चुके हैं, गावस्कर ने तो पांच बार एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाये हैं।

Advertisement

शतक के बाद रोहित ने खोला राज
हिटमैन के नाम से मशहूर हो चुके रोहित शर्मा ने रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरेटेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 255 गेंदों पर 212 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली । रोहित शर्मा ने इस दोहरे शतक के बाद कहा कि वह ऐसी धुंआधार पारी खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार थे ।

Advertisement

Advertisement

दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्‍लेबाज
इस मैच में उन्होंने 28 चौके और 6 छक्के लगाए । इस शानदार दोहरे शतक के बाद रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है । रोहित टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं । रोहित शर्मा ने कहा –  ‘पारी की शुरुआत करना मेरे लिए एक अच्छा अवसर था । जैसा कि मैंने विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान ही कहा था कि बल्लेबाजी की शुरुआत करने को लेकर मेरे और टीम प्रबंधन के बीच काफी लंबे समय से बातचीत चल रही थी । इसलिए मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार था क्योंकि मुझे पता था कि ऐसे मौके कभी भी आ सकते हैं ।’

Advertisement

दोहरे शतक के बाद बोले रोहित शर्मा
दोहरे शतक के बारे में रोहित शर्म ने कहा –  ‘मैं कहना चाहूंगा कि यह काफी चुनौतीपूर्ण था । बतौर ओपनर केवल तीन टेस्ट ही खेलने के बावजूद मुझे पता है कि मुझे अभी लंबा जाना है । मैं इन तीन टेस्ट मैचों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा हूं।’ रोहित ने आगे कहा –  ‘नंबर छह और सात की तुलना में पारी की शुरुआत करना काफी चुनौतीपूर्ण है । इसमें यह महत्वपूर्ण रहता है कि आप खुद को इसके लिए कैसे तैयार करते हैं.’

https://twitter.com/Rkirodiya981/status/1185817772430786560?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1185817772430786560&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news18.com%2Fnews%2Fbuzz%2Frohit-sharma-scores-double-century-twitter-calls-it-perfect-birthday-gift-for-sehwag-2352699.html