कल 2 बजे सीएम खट्टर के साथ शपथ लेंगे दो डिप्टी सीएम, तैयार है पूरी स्क्रिप्ट

जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला भी शनिवार दोपहर दिल्ली से चंडीगढ पहुंच सकते हैं, कहा जा रहा है कि वो वहां राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें पार्टी के समर्थन का पत्र सौंपेंगे।

New Delhi, Oct 26 : हरियाणा में अगली सरकार बनाने के लिये सरगर्मियां तेज है, शनिवार को राजधानी चंडीगढ में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में सरकार गठन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है, सूत्रों का दावा है कि रविवार दोपहर 2 बजे राजभवन में सीएम मनोहर लाल खट्टर दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे, उनके साथ दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

Advertisement

खट्टर चंडीगढ पहुंचे
शनिवार सुबह निवर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली से चंडीगढ लौटे, यहां से वो सीधे अपने आधिकारिक आवास पहुंचे, इसके कुछ देर बाद ही लगभग सवा ग्यारह बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरु हुई, मीटिंग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, पार्टी के प्रभारी अनिल जैन समेत नये निर्वाचित विधायक भी मौजूद थे, साथ ही केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी बैठक में मौजूद थे।

Advertisement

दुष्यंत भी पहुंचे
जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला भी शनिवार दोपहर दिल्ली से चंडीगढ पहुंच सकते हैं, कहा जा रहा है कि वो वहां राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें पार्टी के समर्थन का पत्र सौंपेंगे, शुक्रवार रात दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में अमित शाह और खट्टर के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस कर समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं, इस प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया था कि हरियाणा के जनादेश का सम्मान करते हुए बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएगी, सीएम बीजेपी का होगा और डिप्टी सीएम पद जेजेपी को दिया जाएगा।

Advertisement

नई सरकार में दो डिप्टी सीएम
कहा जा रहा है कि नई सरकार में दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं, एक जेजेपी और एक बीजेपी के कोटे से, इसके साथ ही मंत्री पद में भी सभी जातियों को साधने की कोशिश की जा रही है, आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है, कांग्रेस को 31 और जेजेपी को 10 सीटें मिली है।

Advertisement