सिर्फ शाकिब ही नहीं बल्कि भारतीय बुकी ने इस स्टार खिलाड़ी को भी दिया था फिक्सिंग का ऑफर

जिस भारतीय बुकी दीपक अग्रवाल ने शाकिब को 3 बार फिक्सिंग की पेशकश की थी, उसने अन्य स्टार खिलाड़ियों पर भी जाल फेंका था।

New Delhi, Oct 31 : आईसीसी ने मैच फिक्सिंग की पेशकश का जानकारी छिपाने के आरोप में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है, इसमें एक साल का निलंबित प्रतिबंध शामिल है, अगर शाकिब आईसीसी के भ्रष्टाटार निरोधक संहिता का पालन नहीं करते हैं, तो ये निलंबित प्रतिबंध लागू होगा, अगर इसका पालन करते हैं, तो फिर 29 अक्टूबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकेंगे, हालांकि इस दौरान शाकिब अगले साल आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

Advertisement

फिक्सिंग के लिये संपर्क
लेकिन जिस भारतीय बुकी दीपक अग्रवाल ने शाकिब को 3 बार फिक्सिंग की पेशकश की थी, उसने अन्य स्टार खिलाड़ियों पर भी जाल फेंका था, दीपक ने शाकिब से सबसे पहले जनवरी 2018 में ट्राएंगुलर सीरीज में फिक्सिंग के लिये संपर्क किया, फिर आईपीएल 2018 में एक मुकाबले से ठीक पहले शाकिब से व्हाट्सएप्प के जरिये संपर्क किया, इस बातचीत में शाकिब ने बुकी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी।

Advertisement

इस खिलाड़ी से भी संपर्क किया
बंगाली समाचार पत्र कालेर कांठो के अनुसार शाकिब के अलावा दीपक अग्रवाल ने बांग्लादेश के स्टार सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल से भी संपर्क किया था, आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने इसी साल जनवरी में जांच के सिलसिले में बांग्लादेश के 6 क्रिकेटरों से बात की थी, जिसमें तमीम भी शामिल था, इसमें इस बात का खुलासा हुआ था कि दीपक ने तमीम को भी व्हाट्सएप्प मैसेज भेजे थे, जिसके बाद आक्रामक बल्लेबाज ने उन्हें ब्लॉक कर दिया था।

Advertisement

बोर्ड को जानकारी दी
इतना ही नहीं तमीम इकबाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत इस बात की जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन यूनिट को दे दी, मामले को जानने के बाद एंटी करप्शन यूनिट ने सलामी बल्लेबाज को क्लीन चिट दे दी थी, मामले में 5 और कौन-कौन क्रिकेटर थे, उनके नामों का खुलासा नहीं हो पाया है, ज्यादातर क्रिकेटरों ने इस बात पर हैरानी जताई है कि शाकिब ने क्यों फिक्सिंग की पेशकश की बात रिपोर्ट नहीं की।