दीपक चाहर नहीं बल्कि इस भारतीय गेंदबाज ने ली है टी-20 इंटरनेशनल में पहली हैट्रिक

बीसीसीआई ने दीपक चाहर को टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाला पहला भारतीय गेंदबाज बताया था, जिसके बाद ट्विटर पर कुछ लोगों ने आपत्ति जाहिर की।

New Delhi, Nov 12 : जी हां, टी-20 में हैट्रिक विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर नहीं बल्कि एकता विष्ट है, हालांकि पुरुष खिलाड़ियों में इस प्रारुप में पहला हैट्रिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज दीपक चाहर ही हैं, दीपक ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 में हैट्रिक समेत कुल 6 विकेट अपने नाम किये।

Advertisement

पहला भारतीय गेंदबाज
बीसीसीआई ने दीपक चाहर को टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाला पहला भारतीय गेंदबाज बताया था, जिसके बाद ट्विटर पर कुछ लोगों ने आपत्ति जाहिर की, बीसीसीआई ने दीपक की तस्वीर के साथ उन्हें टैग कर लिखा, दीपक आज (रविवार) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने लिखा, दीपक चाहर ने क्या शानदार गेंदबाजी की, सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किये, वो टी-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनें।

Advertisement

टीम को बधाई
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने पर टीम इंडिया को बधाई, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने बीसीसीआई के इस ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा, बीसीसीआई ये दुखद है, कि आपके आंकड़ों में एकता विष्ट को भूला दिया गया, जिन्होने भारत के लिये अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में पहली हैट्रिक ली, हां, दीपक पहले पुरुष क्रिकेटर हैं, लेकिन एकता पहली भारतीय है जिन्होने 2012 में ये उपलब्धि हासिल की थी।

Advertisement

2012 में हैट्रिक
आपको बता दें कि एकता विष्ट ने 3 अक्टूबर 2012 को टी-20 विश्वकप क्वालिफायर में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक विकेट हासिल किया था, उन्होने इस मैच में 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किये थे, टीम इंडिया ने ये मुकाबला 9 विकेट से जीता था।

Advertisement