स्मृति ईरानी की नसीहत पर अमेठी डीएम का जवाब, वीडियो पोस्ट कर बताया सच, प्रियंका गांधी ने उठाये थे सवाल

केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर जिलाधिकारी को अपने कर्तव्य का एहसास कराया।

New Delhi, Nov 14 : यूपी के अमेठी में बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद पोस्टमॉर्टम के दौरान आक्रोशित भीड़ को समझाने के बजाय अमेठी डीएम प्रशांत कुमार अपना आपा खो बैठे, उन्होने मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़ खींचा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसके बाद अमेठी सांसद और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डीएम को व्यवहार को लेकर सलाह दी, तो प्रियंका गांधी ने ना सिर्फ सवाल खड़े किये बल्कि बीजेपी पर हमला भी बोला।

Advertisement

स्मृति ईरानी का ट्वीट
केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर जिलाधिकारी को अपने कर्तव्य का एहसास कराया, उन्होने अमेठी डीएम को टैग कर लिखा, विनयशील एवं संवेदनशील बनें हमारा यही प्रयास होना चाहिये, जनता के हम सेवक हैं, शासक नहीं।

Advertisement

डीएम का जवाब
स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर जिलाधिकारी ने जवाब देते हुए लिखा, मैडम आपके निर्देशन में अमेठी प्रशासन जनता की सहायता और सेवा करने के लिये हमेशा तैयार है, ये सुनील सिंह हैं, जो संबंधित व्यक्ति हैं, और परिस्थिति को खुद ही बयां कर रहे हैं, इसी पोस्ट में उन्होने सुनील सिंह के बयान का वीडियो भी पोस्ट किया है।

Advertisement

क्या कह रहे हैं सुनील सिंह
वीडियो में सुनील सिंह कह रहे हैं, उन्होने टीवी और सोशल मीडिया पर खबर चलती देखी, जिसमें दिखाया जा रहा है कि डीएम अमेठी द्वारा मेरे साथ बदसलूकी की गई, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, ये एडिटेड वीडियो है, डीएम महोदय ने हमारी सारी समस्याओं को बिंदुवार सुना, देखा, फिर हर तरह से जितना संभव हो सकता है, मदद का आश्वासन दिया, डीएम महोदय से हमारे व्यक्तिगत संबंध हैं, और कई सालों से रहे हैं।

प्रियंका गांधी ने उठाये थे सवाल
प्रियंका गांधी वाड्रा ने डीएम की बदसलूकी का वीडियो पोस्ट कर पूछा था ये कौन सा व्यवहार है डीएम साहेब, इस वीडियो में अमेठी के कलेक्टर महोदय जिस व्यक्ति से दुर्व्यवहार कर रहे हैं, उनके भाई की कल बदमाशों ने हत्या कर दी थी, बीजेपी सरकार में प्रशासन का बल अपराधियों पर तो नहीं चलता है, लेकिन पीड़ित परिवारों के लोगों को इस तरह का शर्मनाक व्यवहार किया जाता है।

https://twitter.com/PrashantArchive/status/1194633169212805127