महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, दो टूक शब्दों में कही बड़ी बात, वीडियो

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आरोप पर भी जवाब दिया है, उन्होने कहा कि हम तो शिवसेना के साथ सरकार बनाने को तैयार थे।

New Delhi, Nov 14 : महाराष्ट्र में चल रहे सियासी गहमागहमी पर पहली बार अमित शाह ने चुप्पी तोड़ी है, उन्होने इस मामले में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की भूमिका का भी बचाव किया है, शिवसेना के साथ घमासान और दोस्ती टूटने पर उन्होने कहा कि हमें उद्धव ठाकरे की नई शर्ते मंजूर नहीं थी, जहां तक मुख्यमंत्री पद का सवाल है, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मैंने पहले ही कहा था कि अगर हम जीते तो देवेन्द्र फडण्वीस ही मुख्यमंत्री होंगे।

Advertisement

राज्यपाल की भूमिका
राज्यपाल की भूमिका पर अमित शाह ने कहा कि सरकार बनाने के लिये सभी को पूरा वक्त मिला, सरकार बनाने के लिये 18 दिन का समय था, इसके बाद राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की, सरकार बनाने के लिये इतना समय दूसरे किसी राज्य को नहीं मिला, गवर्नर ने विधानसभा कार्यकाल खत्म होने के बाद ही सभी राजनीतिक दलों को बुलाया, इसके बाद ना हम, ना शिवसेना और ना एनसीपी बहुमत साबित कर सकी, आज भी जिसके पास आंकड़ें हैं वो सरकार बनाए।

Advertisement

उद्धव ठाकरे के बयान पर जवाब
केन्द्रीय गृह मंत्री ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आरोप पर भी जवाब दिया है, उन्होने कहा कि हम तो शिवसेना के साथ सरकार बनाने को तैयार थे, चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और मैंने कई बार कहा था कि चुनाव जीतने के बाद फडण्वीस ही सीएम होंगे, अगर इस पर आपत्ति थी, तो उसी समय कहना चाहिये था, अब नई शर्तों के साथ आ गये, जो नहीं मानी जा सकती थी।

Advertisement

नई सरकार पर विपक्ष को जवाब
अमित शाह ने कहा कि आज भी अगर किसी के पास नंबर है, तो वो जाकर सरकार बना सकते हैं, राज्यपाल किसी को भी मौका देने से मना नहीं कर रहे हैं, कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ठ वकील बच्चों की तरह बात कर रहे हैं, कि हमें सरकार बनाने का मौका नहीं दिया, वो तो 1 या 2 दिन मांग रहे थे, अब उन्हें पूरे 6 महीने मिल गये हैं, राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाने के मसले पर उन्होने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष राजनीति कर रहा है, एक संवैधानिक पद को इस तरह राजनीति में घसीटना मैं नहीं मानता कि ये स्वस्थ्य लोकतंत्र की निशानी है।

Advertisement