पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं बल्कि इस शख्स की दुल्हन बनने वाली था सानिया मिर्जा, हो चुकी थी सगाई, लेकिन

सानिया मिर्जा की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढाव भरी रही है, साल 2009 में टेनिस स्टार की बचपन के दोस्त सोहराब से सगाई हुई।

New Delhi, Nov 15 : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आज 33वां जन्मदिन मना रही हैं, सानिया का जन्म 15 नवंबर 1986 को हुआ था, सानिया की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, उनकी लाइफ में मोहब्बत, शादी, ड्रामा वो सबकुछ है, जो एक मसाला बॉलीवुड फिल्म में होता है, आइये सानिया की जिंदगी के कुछ अनकहे पहलुओं से आपको भी वाकिफ कराते हैं, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है।

Advertisement

14 साल की उम्र में शुरु किया खेलना
टेनिस के प्रति सानिया का लगाव का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि 14 साल की उम्र में ही उन्होने टेनिस की दुनिया में झंडे गाड़ना शुरु कर दिया था, उनका बचपन हैदराबाद में बीता, साल 2000 में सानिया ने पाक में खेले गये इंटेल जूनियर चैंपियनशिप जी-5 मुकाबले में सिंगल और डबल गेम में जीत हासिल की, जिसके बाद उन्होने पीछे पलटकर कभी नहीं देखा।

Advertisement

अर्जुन पुरस्कार
सानिया को 2004 में शानदार प्रदर्शन के लिये 2005 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, टेनिस स्टार के जीवन की एक और खास बात ये है कि उन्हें 2006 में छोटी उम्र में ही पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था, खेल के अलावा टेनिस स्टार अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रहीं।

Advertisement

सगाई टूटी
सानिया की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढाव भरी रही है, साल 2009 में टेनिस स्टार की बचपन के दोस्त सोहराब से सगाई हुई, दोनों के घर वाले शादी की तैयारी कर रहे थे, लेकिन फिर अचानक ये सगाई टूट गई, हालांकि ये रिश्ता क्यों टूटा दोनों परिवारों में से किसी ने भी इस पर कभी कुछ नहीं कहा, दोनों बस इतना कहते रहे कि निजी कारणों की वजह से सगाई टूट गई, दोनों परिवार रिश्ते को आगे बढाना नहीं चाहते हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी
2009 में सगाई टूटने के बाद सानिया ने अगले साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की, दोनों की शादी के समय भी हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ था, तब एक महिला ने दावा किया था कि वो शोएब की पहली पत्नी है, जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पहले उस महिला को तलाक दिया, फिर सानिया से शादी की, सानिया पिछले साल ही एक बेटे की मां बनी हैं, जिनका नाम इजहान है।