दिल्ली प्रदूषण- गौतम गंभीर ने आप के आरोपों का दिया करारा जवाब, केजरीवाल की बोलती बंद

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर इस समय इंदौर में हैं, जहां भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है, गंभीर इस मुकाबले में कमेंट्री कर रहे हैं।

New Delhi, Nov 16 : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से सांसद इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं, दिवाली के बाद से दिल्ली में प्रदूषण काफी ज्यादा बढ गया है, जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, प्रदूषण के लिये एक मीटिंग बुलाई गई थी, लेकिन इस मीटिंग में गौतम गंभीर नहीं पहुंचे, जिस पर दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी उन पर निशाना साध रही है, अब गंभीर ने इसका जवाब दिया है।

Advertisement

मीटिंग से गायब
पूर्व क्रिकेटर इस समय इंदौर में हैं, जहां भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है, गंभीर इस मुकाबले में कमेंट्री कर रहे हैं, दिल्ली में प्रदूषण को लेकर शुक्रवार को शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक थी, जिसमें गंभीर नहीं पहुंचे थे, उनके गायब रहने पर दिल्ली में हर जगह आप ने पोस्टर लगवा दिये, अब गौती ने खुद ही सोशल मीडिया के जरिये जवाब दिया है।

Advertisement

गंभीर का जवाब
गौती ने जवाब देते हुए लिखा मेरा काम बोलता है, अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होता है, तो आप मुझे जी भरकर गाली दीजिए। इसके बाद उन्होने एक लेटर लिखा, जिसमें कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र और मेरे शहर के प्रति मेरी प्रतिबद्घता को मेरे काम से जज करना चाहिये, कि वहां क्या हो रहा है, गाजीपुर लैंडफिल में उच्च तकनीक वाला कम्पोस्ट मशीन लगवाई, ईडीएमसी स्कूलों में डिजिटल क्लास की व्यवस्था, महिलाओं के लिये सेनेटरी पैड मशीन और गरीब लोगों के लिये मुफ्त भोजन की सुविधा मुहैया कराई है। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में बनें ऑफिस में सुबह 11 बजे से बैठता हूं, ऑफिस में तब तक रहता हूं जब तक वहां आये सभी लोगों की शिकायतें ना सुन ली जाए।

Advertisement

पैसा बनाने राजनीति में नहीं आया
गौतम गंभीर ने बताया कि सांसद के तौर पर मुझे मिलने वाली तनख्वाह का इस्तेमाल भी छोटी-छोटी चीजों के लिये कर देता हूं, जिसकी गिनती सांसदों को मिलने वाली निधि या एमपीलैड के तहत नहीं होती है, हम अपने संसदीय क्षेत्र में बड़ी-बड़ी एयर प्यूरीफायर मशीन लगाने पर भी चर्चा कर रहे हैं, ताकि प्रदूषण स्तर कम किया जा सके। मैं राजनीति में पैसा बनाने नहीं आया हूं, लेकिन मेरे पास परिवार है, जो मुझे सपोर्ट करता है, मेरी व्यवसायिक गतिविधियों को मुद्दा बनाने वाले लोग अपनी अक्षमता छिपाने और सियासी लालच में ये सब कर रहे हैं, जो ईमानदारी का दावा करते फिरते हैं।