मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक, लेकिन पूरी नहीं कर सके कप्तान की ख्वाहिश, ड्रेसिंग रुम का वीडियो

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल का ये दूसरा दोहरा शतक है।

New Delhi, Nov 16 : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की 243 रनों की शानदार पारी के दम पर टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 493 रन बना लिये हैं, मयंक ने 330 गेंदों में 28 चौके और 8 छक्कों की मदद से 243 रन बनाये, हालांकि मयंक जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, लग रहा था कि वो तिहरा शतक भी पूरा करेंगे, कप्तान विराट कोहली को भी उनसे तिहरे शतक की उम्मीद थी, उन्होने ड्रेसिंग रुम से इशारा भी किया था, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।4

Advertisement

शतक पर दोहरा शतक की मांग
दरअसल जब मयंक अग्रवाल ने अपना शतक पूरा किया, तो ड्रेसिंग रुम से भारतीय कप्तान ने उन्हें क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी करने को कहा, उन्होने सलामी बल्लेबाज से 200 रन की मांग की, जिसके बाद मयंक ने जब दोहरा शतक पूरा किया, तो उन्होने इशारे से कप्तान को कहा कि उन्होने 200 रन पूरे कर लिये, जिस पर विराट ने उन्हें तिहरा शतक लगाने को कहा, हालांकि मयंक कप्तान की इस मांग को पूरा नहीं कर सके, और 243 के स्कोर पर मेहदी हसन की गेंद पर अबु जायेद को कैच थमा बैठे।

Advertisement

दूसरा दोहरा शतक
आपको बता दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल का ये दूसरा दोहरा शतक है, इससे पहले पिछले महीने ही उन्होने विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी, वो पिछली पांच पारियों में तीन शतक लगा चुके हैं, जिसमें दो दोहरा शतक शामिल है।

Advertisement

343 रनों की लीड
मयंक अग्रवाल के शानदार दोहरे शतक और रहाणे की 86 तथा जडेजा के नाबाद 60 रनों की पारी के दम पर टीम इंडिया ने अब तक 343 रनों की लीड ले ली है, इससे पहले टीम इंडिया ने शमी की घातक गेंदबाजी के बदौलत बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रनों पर ही समेट दिया था, शमी ने 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किये, जबकि ईशांत, उमेश यादव और अश्विन ने दो-दो विकेट अपने नाम किये।

https://www.instagram.com/p/B44TNWmAlFy/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/B44gR4hgObb/?utm_source=ig_embed