संसद में पीएम मोदी ने शरद पवार की पार्टी की तारीफ में कही बड़ी बात, नई चर्चा शुरु

आज से राज्यसभा का 250वां सत्र शुरु हो गया है, इस खास मौके पर नरेन्द्र मोदी ने देश के उच्च सदन को संबोधित किया।

New Delhi, Oct 18 : आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई, पीएम मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और बीजू जनता दल की तारीफ की, उन्होने कहा कि एनसीपी और बीजेडी के सांसद कभी भी वेल में नहीं जाते हैं, और ऐसा नियम उन्होने खुद ही बनाया है, दोनों पार्टियों ने तय किया है, कि वो कभी वेल में नहीं जाएंगे , प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सभी  पार्टियों को एनसीपी और बीजेडी से सीखना चाहिये।

Advertisement

250 वां सत्र
मालूम हो कि आज से राज्यसभा का 250वां सत्र शुरु हो गया है, इस खास मौके पर नरेन्द्र मोदी ने देश के उच्च सदन को संबोधित किया, उन्होने अपने भाषण की शुरुआत राज्यसभा की सराहना करते हुए किया, उन्होने कहा कि इस सदन ने कई ऐतिहासिक पल देखे हैं, इतिहबास बनाया भी है, और कई बार इतिहास मोड़ने का भी काम किया है।

Advertisement

धारा 370
पीएम मोदी ने कहा कि संविधान के अंदर ऑर्टिकल 370 आई, उसे पेश करने वाले नेता एन गोपालास्वामी इस सदन के पहले नेता थे, इसी सदन ने उस धारा को निकालने का काम भी गौरव के साथ किया, अब ये घटना इतिहास बन चुकी है, लेकिन यहीं हुआ है।

Advertisement

नई चर्चा शुरु
पीएम मोदी द्वारा शरद पवार की पार्टी की तारीफ करने के बाद नई चर्चा भी शुरु हो गई है, कहा जा रहा है कि बीजेपी शरद पवार को अपने खेमे में लाने के लिये डोरे डाल रही है, हालांकि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के मुद्दे पर आज शरद पवार ने कहा कि ये सवाल बीजेपी और शिवसेना से पूछा जाना चाहिये, आपको बता दें कि आज शरद पवार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे, कहा जा रहा है कि इसके बाद तय हो जाएगा, कि महाराष्ट्र में अगली सरकार किसकी बनेगी।

Advertisement