प्रशांत किशोर ने अमित शाह के बयान के बाद NRC पर उठाये सवाल, इशारों में कह गये बहुत बड़ी बात

प्रशांत किशोर 2013 में गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के लिये रणनीति बना चुके हैं, हालांकि उन्हें पहचान 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान मिली।

New Delhi, Nov 21 : चुनावी रणनीतिकार और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) के मामले में बिना नाम लिये बीजेपी पर निशाना साधा है, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को असम की तर्ज पर पूरे देश में एनआरसी को लागू करने की बात कही थी, जिस पर प्रशांत किशोर ने ये टिप्पणी की है।

Advertisement

प्रशांत का ट्वीट
कई राजनीतिक दलों के लिये चुनावी रणनीति का काम कर चुके पीके ने ट्विटर पर लिखा, 15 से ज्यादा राज्यों में गैर-बीजेपी सीएम हैं, ये ऐसे राज्य हैं, जहां देश की 55 फीसदी से ज्यादा जनसंख्या रहती है, ये आश्चर्य की बात है कि उनमें से कितने लोगों से एनआरसी पर विमर्श किया गया, कितने अपने-अपने राज्यों में इसे लागू करने के लिये तैयार हैं।

Advertisement

मोदी के रणनीतिकार रहते बटोरी थी सुर्खियां
आपको बता दें कि प्रशांत किशोर 2013 में गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के लिये रणनीति बना चुके हैं, हालांकि उन्हें पहचान 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान मिली, उनका चुनावी कैम्पेन खूब चर्चा में रहा, फिर 2015 में उन्होने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लिये रणनीति बनाई थी, इसके बाद 2017 में कांग्रेस के लिये पंजाब और यूपी में जिम्मेदारी संभाली, हालांकि यूपी में कांग्रेस की बुरी गत हो गई।

Advertisement

आंध्र प्रदेश में जगन मोहन को दिलाई सत्ता
प्रशांत किशोर ने इस साल आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के लिये मोर्चा संभाल रहे थे, पीके की रणनीति ने चंद्रबाबू नायडू को सत्ता से बाहर कर दिया, वाईएसआर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 25 में 22 सीटें जीती, Prasवहीं विधानसभा चुनाव में 175 में से 151 सीटें जीतने में सफल रही, आपको बता दें कि कांग्रेस से अलग होने के बाद जगन मोहन रेड्डी ने 2011 में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी बनाई थी, पीके इन दिनों पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिये काम कर रहे हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा ना तो टीम पीके और ना ही टीएमसी की ओर से किया गया है।