रोहित शर्मा ने पहले दिन बल्लेबाजी से नहीं बल्कि ऐसे मचाया कोहराम, विराट कोहली को गलत साबित किया

वीडियो देखने के लिये नीचे जाएं
स्लिप में ऐसा शानदार कैच लपककर रोहित ने कप्तान विराट कोहली को गलत भी साबित कर दिया है।

New Delhi, Nov 22 : कोलकाता के ईडेन गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे पहले डे नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उम्मीद के अनुसार ही शानदार शुरुआत की है, खबर लिखे जाने तक भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है, मेहमान टीम के तीन बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाये, बांग्लादेश का दूसरा विकेट तो बेहद खास रहा, क्योंकि इस विकेट में रोहित शर्मा ने जबरदस्त फील्डिंग का नजारा पेश किया।

Advertisement

रोहित की शानदार फील्डिंग
11वें ओवर में तेज गेंदबाज उमेश यादव की गेंद बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक के बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप की ओर चली गई, गेंद फर्स्ट और सेकेंड स्लिप के बीच में थी, ऐसा लग रहा था कि गेंद को पहले स्लिप में खड़े कप्तान विराट कोहली लपकेंगे, लेकिन तभी दूसरी स्लिप में खड़े हिटमैन ने जबरदस्त घोता लगाते हुए चमात्कारी ढंग से एक हाथ से ही गेंद को लपक लिया, रोहित का ये कैच देखकर विराट भी हैरान रह गये, उन्हें एक पल के लिये के लिये तो विश्वास नहीं हुआ, कि रोहित ने कैच लपक लिया है।

Advertisement

विराट को किया गलत साबित!
स्लिप में ऐसा शानदार कैच लपककर रोहित ने कप्तान विराट कोहली को गलत भी साबित कर दिया है, दरअसल गुरुवार को टेस्ट मैच से पहले विराट ने दावा किया था कि स्लिप में पिंक बॉल के लपकना थोड़ा मुश्किल होगा, विराट के अनुसार गेंद थोड़ी भारी है, इससे फील्डर्स को मुश्किल पेश आएगी, लेकिन रोहित ने जिस अंदाज में गेंद को लपका, उसे देख ऐसा लगा नहीं कि कोई परेशानी हुई, वैसे डे नाइट टेस्ट के लिये टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने गुलाबी गेंद से काफी ज्यादा स्लिप में कैच की प्रैक्टिस की थी, उसका फल टीम को मिला।

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल
रोहित शर्मा ने बिल्कुल सुपरमैन के अंदाज में ये कैच पकड़ा है, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, अगर मैच की बात करें, तो बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, हालांकि उनकी टीम गुलाबी गेंद में भारतीय टीम के सामने ज्यादा टिक नहीं सकी, वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें

https://twitter.com/IampavyS/status/1197793516736303104

Advertisement