महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर से बौखलाये संजय राउत, अजित पवार के बारे में कही ऐसी बात

एनसीपी के बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर शरद पवार ने कहा कि मुझे सरकार गठन को लेकर कोई जानकारी नहीं है, इस बारे में मुझे आज सुबह सात बजे सूचना दी गई।

New Delhi, Nov 23 : महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने अजित पवार के समर्थन से सरकार बना ली है, देवेन्द्र फडण्वीस एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बन गये हैं, उनके साथ ही एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है, इस पूरे राजनीतिक उलटफेर से राजनीतिक दलों के लोग ही नहीं बल्कि आम लोग भी हैरत में हैं, शुक्रवार शाम तक एनसीपी शिवसेना की अगुवाई में सरकार बनाने के लिये बातचीत कर रही थी, शरद पवार सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे से लगातार बात कर रहे थे, लेकिन रातों-रात पूरा मामला बदल गया।

Advertisement

मुझे जानकारी नहीं
एनसीपी के बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर शरद पवार ने कहा कि मुझे सरकार गठन को लेकर कोई जानकारी नहीं है, इस बारे में मुझे आज सुबह सात बजे सूचना दी गई, उन्होने अजित पवार का इसे निजी फैसला बताते हुए कहा कि ना तो पार्टी की इस पर सहमति है और ना ही मेरी, मैं जल्द ही इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करुंगा।

Advertisement

पीठ में छुरा घोंपा
शिवसेना राज्यसभा सांसद और उद्धव ठाकरे के करीबी नेता संजय राउत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होने कहा कि राज्य में जो कुछ भी हो रहा है, उससे एनसीपी चीफ शरद पवार का कोई लेना-देना नहीं है, वो कल शाम तक हमारे साथ थे, इतना ही नहीं संजय राउत ने बौखलाहट में कहा कि अजित पवार ने जनता की पीठ में छुरा घोंपा है।

Advertisement

25-30 विधायकों का समर्थन
सूत्रों का दावा है कि अजित पवार एनसीपी के 25-30 विधायकों के समर्थन से बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिये आये हैं, जल्द ही पूरा मामला साफ हो जाएगा, डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा कि जनता ने जिन्हें जनादेश दिया है, उन्हें ही सरकार बनानी चाहिये, हम जनता खासकर किसानों की भलाई के लिये एक साथ आये हैं, महाराष्ट्र को पांच साल के लिये स्थिर सरकार मिलेगी।