धोनी की वापसी पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, इस टूर्नामेंट में करेंगे अच्छा प्रदर्शन तभी मिलेगा मौका

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि इस बात का अनुमान लगाने का कि टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम में कौन-कौन शामिल होगा, आप आईपीएल तक इंतजार कीजिए।

New Delhi, Nov 27 : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरें फिर से एक बार सुर्खियों में है, टीम इंडिया अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप की तैयारियों में जुटी हुई है, टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने धोनी के संन्यास के मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है, बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के बाद शास्त्री ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी, उन्होने धोनी को लेकर भी रुख स्पष्ट किया।

Advertisement

धोनी कब खेलना शुरु करेंगे
रवि शास्त्री से धोनी के भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया, कि सभी के मन में ये सवाल है कि माही टी-20 विश्वकप के लिये भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर शास्त्री ने कहा कि ये सब निर्भर करता है कि धोनी कब खेलना शुरु करते हैं और आईपीएल में कैसा खेलते हं, धोनी के विकल्प के तौर पर अन्य विकेटकीपर का प्रदर्शन कैसा रहता है, या फिर इन विकेटकीपरों और धोनी के प्रदर्शन में कौन बेहतर होगा, इस लिहाज से आईपीएल बड़ा मंच होगा, क्योंकि ये अंतिम टूर्नामेंट होगा, जिसके बाद टी-20 विश्वकप के लिये टीम इंडिया करीब-करीब तय हो जाएगी।

Advertisement

आईपीएल तक इंतजार कीजिए
मुख्य कोच ने कहा कि इस बात का अनुमान लगाने का कि टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम में कौन-कौन शामिल होगा, आप आईपीएल तक इंतजार कीजिए, फिर फैसला लेने की स्थिति आएगी, कि आपके पास सर्वश्रेष्ठ 17 खिलाड़ी कौन हैं, रवि शास्त्री के इस बयान के बाद अब नजरें आईपीएल के अगले साल होने वाले सीजन पर है, धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान के तौर पर अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगे।

Advertisement

एक दिन में सुपरस्टार नहीं बन सकते
रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को बेहतरीन बल्लेबाज बताते हुए कहा कि जिंदगी में उतार-चढाव आते रहते हं, मैंने पंत से सिर्फ इतना कहा कि आप युवा हैं, आपसे कोई भी एक दिन में सभी कुछ सीखने की उम्मीद नहीं कर रहा, आप गलतियां करेंगे लेकिन जब आप बैठकर उन गलतियों के बारे में सोचेंगे और उन्हें दूर करेंगे, तो आपको एहसास होगा, कि इस खेल ने आपको क्या सिखाया, आप एक दिन में सुपरस्टार नहीं बन सकते, आप जितना अधिक मेहनत करेंगे, जितना बलिदान करेंगे, भविष्य में उतने ही बेहतर होकर सामने आएंगे।