टीम इंडिया को बड़ा झटका, वेस्टइंडीज सीरीज से शिखर धवन बाहर, इस खिलाड़ी को मौका!

स्पोर्ट्स स्टार की रिपोर्ट के अनुसार 33 वर्षीय बल्लेबाज को रन लेने के दौरान चोट लगी थी, ड्राइव लगाने के दौरान उनके बल्ले का एक टुकड़ा घुटने में लगा था।

New Delhi, Nov 27 : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गये हैं, 6 दिसंबर को सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा, माना जा रहा है कि संजू सैमसन को गब्बर की जगह मौका मिल सकता है, शिखर धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ सुपर लीग मुकाबले में घुटने में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से टांके लगाने पड़े थे, तब धवन ने कहा था कि वो 4-5 दिन में वापस आ जाएंगे, लेकिन अब वो सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

Advertisement

घुटने में चोट
स्पोर्ट्स स्टार की रिपोर्ट के अनुसार 33 वर्षीय बल्लेबाज को रन लेने के दौरान चोट लगी थी, ड्राइव लगाने के दौरान उनके बल्ले का एक टुकड़ा घुटने में लगा था, जिसकी वजह से घुटना कट गया था, लेकिन वो खेलते रहे, और पवेलियन लौटते समय उन्हें कट लगने का पता चला था, बाद में अस्पताल में उन्हें टांके लगाने पड़े थे।

Advertisement

फॉर्म में नहीं हैं धवन
शिखर धवन की चोट के बाद चयन समिति के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने सोमवार को सूरत में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियो आशीष कौशिक से बात की थी, रिपोर्ट के अनुसार कौशिक ने धवन के समय पर फिट ना होने की जानकारी दी, धवन इस समय बुरी फॉर्म से भी गुजर रहे हैं, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी वो रन बनाने में नाकाम रहे, महाराष्ट्र के खिलाफ वो 24 गेंद खेलकर सिर्फ 22 रन ही बना सके।

Advertisement

संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
वहीं संजू सैमसन को बिना मौका दिये टीम इंडिया से बाहर किये जाने पर भी कई लोगों ने सवाल उठाये थे, कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने भी उन्हें बाहर किये जाने पर निराशा जाहिर की थी, उन्होने कहा था कि वो बिना मौका दिये संजू को टीम से बाहर किये जाने से निराश हैं, 3 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में वो पानी ले जाता रहा, फिर उसे बाहर कर दिया गया, ये उसकी बल्लेबाजी का टेस्ट ले रहे थे या दिल का, साथ ही हरभजन सिंह ने भी संजू सैमसन को टीम में बरकरार ना रखने पर निराशा जाहिर की थी, उन्होने थरुर के बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि चयनसमिति में मजबूत चेहरों की जरुरत है।