सुनील गावस्कर के गुस्से पर गौतम गंभीर ने छिड़का नमक, विराट का साथ देकर की ‘दादा’ की तारीफ

विराट कोहली द्वारा गांगुली की तारीफ पर पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर भड़क उठे थे, उन्होने विराट के कमेंट पर नाराजगी जाहिर की थी।

New Delhi, Nov 28 : ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तारीफ क्या कर दी, उसके बाद तो मानो भारतीय क्रिकेट जगत में तहलका ही मत गया, पिंक बॉल से बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराने के बाद विराट ने जीत का श्रेय सौरव गांगुली को दिया था, उन्होने कहा था कि ये (जीत की) परंपरा दादा ने शुरु की थी, जिसे हम आगे बढा रहे हैं।

Advertisement

गावस्कर भड़के थे
विराट कोहली द्वारा गांगुली की तारीफ पर पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर भड़क उठे थे, उन्होने विराट के कमेंट पर नाराजगी जाहिर की थी, उन्होने कहा था कि 70-80 के दशक में भी टीम इंडिया जीत रही थी, जब विराट पैदा भी नहीं हुए थे, विराट शायद भूल गये हैं कि सौरव गांगुली की टीम से पहले भी भारतीय टीम क्रिकेट खेलती थी, जिसने 70 और 80 के दशक में विदेशी और घरेलू जमीन पर कई जीत हासिल की, यदि लोग ऐसा मान रहे हैं कि हमारे देश की टीम ने 90 के दशक में क्रिकेट खेलना और जीतना शुरु किया, तो वो गलत हैं।

Advertisement

गंभीर की एंट्री
अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सुनील गावस्कर द्वारा विराट कोहली की आलोचना पर जवाब दिया है, उन्होने कहा कि गांगुली की कप्तानी में भारत विदेशों में ज्यादा मैच जीती है, गौती ने एक निजी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में ये बात कही, उन्होने कहा कि विराट कोहली सही कह रहे हैं, लेकिन ये उनकी व्यक्तिगत राय है।

Advertisement

विदेशों में जीतना शुरु किया
गौतम गंभीर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सुनील गावस्कर, कपिल देव और अन्य पूर्व भारतीय खिलाड़ियों की कप्तानी में टीम इंडिया अपने घर में मजबूत रही है, लेकिन सौरव गांगुली की कप्तानी में हमने विदेशों में भी मैच जीतना शुरु किया, मेरे हिसाब से तो विराट जो गांगुली की उपलब्धियों के बारे में कह रहे हैं, वो सच है।