मैच फिक्सिंग के मामले में घिरा टीम इंडिया का ये स्टार क्रिकेटर, क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने कहा कि हमने अभिमन्यु से पूछताछ के लिये कुछ सवाल तैयार किये हैं।

New Delhi, Nov 29 : कर्नाटक प्रीमियर लीग के मैच फिक्सिंग कांड के लपेटे में अब टीम इंडिया की भी एक खिलाड़ी आ चुका है, क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले में 7 जुलाई के बाद से 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें लीग के टीम बेलगावी पैंथर्स के मालिक आसिफ अली थारा भी शामिल हैं, मामले की जांच में एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी आ चुका है, क्राइम ब्रांच की टीम ने अभिमन्यु मिथुन को पूछताछ के लिये नोटिस भेजा है, आपको बता दें कि मिथुन कर्नाटक प्रीमियर लीग की टीम शिवमोगा लायंस के कप्तान हैं।

Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे
30 वर्षीय अभिमन्यु मिथुन ने टीम इंडिया के लिये 2010 में डेब्यू किया था, हालांकि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका, वो 4 टेस्ट और 5 वनडे ही खेल पाये, वो पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें कर्नाटक प्रीमियर लीग के मैच फिक्सिंग मामले में पूछताछ के लिये जारी किया गया है, अभिमन्यु फिलहाल सूरत में हैं, वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं, मिथुन पिछले साल शिवमोगा लायंस के कप्तान थे, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने एक भी मैच नहीं जीता।

Advertisement

मिथुन से पूछे जाएंगे ये सवाल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने कहा कि हमने अभिमन्यु से पूछताछ के लिये कुछ सवाल तैयार किये हैं, हम उनसे पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन के बारे में पूछेंगे, हमने इस बारे में बीसीसीआई को भी जानकारी दे दी है, ऐसा करना इसलिये भी जरुरी था क्योंकि मिथुन एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, वो आईपीएल खेल चुके सीएम गौतम और कर्नाक के उनके साथी क्रिकेटर अबरार काजी को फिक्सिंग के लिये बुकी से पैसे लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।

Advertisement

जेवलिन थ्रोअर से बनें क्रिकेटर
कर्नाटक के लिये घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन का सफर इतना भी आसान नहीं रहा है, कम ही लोगों को पता है कि वो अपने करियर के शुरुआती दिनों में जेवलिन थ्रोअर थे, उन्होने राज्य स्तर पर भी इस खेल में हाथ आजमाया है, वो अपने पिता के जिम में ट्रेनिंग किया करते थे, हालांकि वो इस खेल में ज्यादा सफल नहीं हो सके, जिसके बाद एक दोस्त की सलाह पर क्रिकेट में हाथ आजमाने का फैसला लिया और यहां तक पहुंचे।