कुर्सी जाते ही देवेन्द्र फडण्वीस पर गिरी गाज, मिला समन, जा सकते हैं जेल!

देवेन्द्र फडण्वीस पर आरोप लगाया गया था कि उन्होने साल 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान दिये गये हलफनामे में खुद पर चल रहे दो आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी है।

New Delhi, Nov 29 : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडण्वीस अब मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं, पद से हटते ही कोर्ट की ओर से उन्हें समन दिया गया है, इस बात की पुष्टि नागपुर (सदर) के पुलिस निरीक्षक महेश बंसोड़े ने की है, उन्होने बताया कि कोर्ट का समन पूर्व सीएम देवेन्द्र फडण्वीस को दिया जा चुका है, ये समन उन्हें चुनावी हलफनामे में खुद पर चल रहे दो आपराधिक मामलों की जानकारी को छुपाने के संबंध में है।

Advertisement

क्या है मामला
देवेन्द्र फडण्वीस पर आरोप लगाया गया था कि उन्होने साल 2014 विधानसभा चुनाव के दौरान दिये गये हलफनामे में खुद पर चल रहे दो आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी है, याचिकाकर्ता की दलील थी कि फडण्वीस ने ऐसा करके जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 125ए का उल्लंघन किया है।

Advertisement

कोर्ट ने क्या कहा
इस संबंध में लोअर कोर्ट और हाईकोर्ट ने कहा था कि देवेन्द्र फडण्वीस के खिलाफ पहली नजर में तो कोई मामला नहीं बनता है, इस पर याचिकाकर्ता ने कहा कि प्रत्याशी के लिए सभी आपराधिक मामलों की जामकारी देना कानूनी रुप से अनिवार्य है, इस पर फडण्वीस सरकार की ओर से तब सफाई दी गई थी कि पहला मामला डिफेमेशन का है, जिसमें हाईकोर्ट ने फडण्वीस को राहत दी थी, दूसरा मामला स्लम प्रॉपर्टी पर टैक्स को लेकर है, ये दोनों ही मामले जनहित में थे, इसमें कोई पर्सनल हित का नहीं है, बाद में याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, और 1 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को निरस्त कर दिया और फडण्वीस को मामले में सुनवाई का सामना करने का आदेश दिया।

Advertisement

शिवसेना ने भी किया हमला
इससे पहले शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में फडण्वीस पर निशाना साधते हुए लिखा, कि पिछली सरकार 5 साल रही, और 5 लाख करोड़ का कर्जा कर दिया, अखबार ने लिखा, कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार सत्य और न्याय की सारी कसौटियों पर खरी उतरकर स्थिर रहेगी।