उद्धव ठाकरे की राह आसान नहीं, सरकार चलाएं या गठबंधन संभालें, कांग्रेस ने कर दी नई मांग

कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वी राज चव्हाण ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट से कहा था कि वो नई विधानसभा में स्पीकर पद नहीं चाहते हैं।

New Delhi, Nov 29 : उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर शपथ ले ली है, लेकिन उनके लिये सरकार चलाने से ज्यादा बड़ी चुनौती त्रिपक्षीय गठबंधन को साधे रखना होगा, कांग्रेस और एनसीपी को साधकर रखना और सरकार चलाना उनके लिये बड़ी चुनौती हो सकती है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है, कि कई दौर की बैठक के बाद भी मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर अभी तक फैसला नहीं हो सका है।

Advertisement

मंत्रालयों पर दावा
कांग्रेस के एक नेता ने गुरुवार को बताया कि सभी पार्टियों ने गृह, शहरी विकास, राजस्व, हाउसिंग एंड कोऑपरेशन मंत्रालयों पर दावेदारी ठोकी है, हमें उम्मीद है कि शरद पवार जरुर दखल देंगे, हमें लगता है कि समय पर सभी विवाद खत्म हो जाएंगे, नई सरकार अच्छे से काम करना शुरु कर देगी, इससे पहले बुधवार को पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने स्पीकर पद लेने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद कांग्रेस ने डिप्टी सीएम और एक अतिरिक्त मंत्री पद की मांग रखी थी।

Advertisement

स्पीकर पद नहीं चाहते
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वी राज चव्हाण ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट से कहा था कि वो नई विधानसभा में स्पीकर पद नहीं चाहते हैं, चव्हाण के करीबी सूत्रों का दावा है कि उनकी ये राय है की मुख्यमंत्री रह चुके शख्स को स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठना चाहिये, प्रोटोकॉल सीएम से कम है, साथ ही सूत्रों का ये भी कहना है कि स्पीकर पद चव्हाण इसलिये भी नहीं चाहते, क्योंकि लंबे समय में ये उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के विपरीत होगा।

Advertisement

गांधी परिवार ने रखी दूरी
उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण समारोह से गांधी परिवार ने दूरी बनाये रखी, समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी नहीं पहुंचे तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नजर नहीं आये, हालांकि तीनों ने अलग-अलग पत्रों के माध्यम से उद्धव ठाकरे को बधाई और शुभकामनाएं दी, बुधवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।