पत्रकारिता छोड़ कोई दूसरा रोजगार खोज लो, कांग्रेस नेता के ट्वीट पर अंजना का करारा जवाब, वीडियो

वीडियो देखने के लिये नीचे स्क्रॉल करें
कुछ तो शर्म करो, बेहतर होगा पत्रकारिता छोड़ कर कहीं कोई दूसरा रोजगार खोज लो, अंजना ओम मोदी…. सॉरी अंजना ओम कश्यप।

New Delhi, Dec 05 : हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म को लेकर आजतक न्यूज चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप और कांग्रेस नेता अलका लांबा आपस में ही उलझ गई, दोनों के बीच तकरार इतनी बढ गई, कि अलका शो से वॉकआउट कर गई, इस बीच उन्होने अंजना और चैनल पर उनके खिलाफ एजेंडा चलाने का भी आरोप लगाया, लड़ाई यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद अलका के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उस क्लिप को चलाकर चैनल और अंजना को ट्रोल करने की कोशिश की, लालू यादव की पार्टी राजद के भी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर आजतक और अंजना ओम कश्यप पर सवाल उठाये गये, इसके बाद अंजना ने भी जवाब दिये हैं।

Advertisement

क्या है मामला
दरअसल आजतक के हल्ला बोल कार्यक्रम में हैदराबाद केस पर चर्चा हो रही थी, अन्य गेस्ट्स के साथ निर्भया की मां और अलका लांबा भी शो में मौजूद थी, अंजना ने अलका से कहा कि पीड़िता का नाम मत लीजिए, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस है, इसी पर अलका भड़क उठी, उन्होने कहा कि मेरे खिलाफ एजेंडा चला रही हो, तब अंजना ने उन्हें वीडियो क्लिप दिखाई और कहा कि आप दो बार पीड़िता का नाम ले चुकी हैं, लेकिन इस पर अलका कहने लगी कि निर्भया की मां को कोई दिक्कत नहीं थी, मुझे भी तो नाम मीडिया से ही पता चला, मेरे बोलने पर ही आपत्ति क्यों है, इसके बाद उन्होने कहा शेम ऑन यू अंजना, शेम ऑन आजतक कहकर शो से वॉकआउट कर चली गई।

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल
अलका इतने में ही नहीं रुकी इसके बाद उनकी टीम काम में लग गई, अलका ने वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया, सोशल मीडिया पर इसे इस रुप में वायरल किया जा रहा था कि अलका ने अंजना की बैंड बजा दी, वीडियो क्लिप पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे, इसके बाद इसे लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने शेयर किया, अलका की टीम ने अंजना को वो ट्वीट भी ढूंढ निकाली, जिसमें 4 दिन पहले अंजना ने खुद पीड़िता का नाम लिया था, अलका ने इसे साझा करते हुए लिखा, अंजना आप कल आजतक के लाइव शो में मुझे कह रही थीं कि हम सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का सम्मान करते हैं, रेप पीड़िता का नाम मैंने लिया है, कुछ तो शर्म करो, बेहतर होगा पत्रकारिता छोड़ कर कहीं कोई दूसरा रोजगार खोज लो, अंजना ओम मोदी…. सॉरी अंजना ओम कश्यप।

Advertisement

अंजना का जवाब
इसके बाद अंजना ने जवाब देते हुए लिखा, जिस दिन का ये मेरा ट्वीट है, उस दिन तक सभी नाम ले रहे थे, जब हैदराबाद की लड़की के परिवार की ओर से स्थानीय प्रशासन ने ये गाइडलाइन जारी किया, कि आप नाम नहीं लें और बदला हुआ नाम दिशा इस्तेमाल करें, तो हमने उसका सम्मान किया, शो में जो हुआ उसका सच ये है, अंजना ने इसके साथ ही हल्ला बोल शो का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिससे कहानी थोड़ी स्पष्ट हो रही है।

Advertisement