कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन को बड़ा झटका, 18 ने कर दी बगावत, खतरे में पड़ी कुर्सी

गुरुवार को हुए इस साल के मेयर चुनाव में कांग्रेस -शिवसेना को बड़ा झटका लगा है, कोणार्क विकास अघाड़ी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर पद पर कब्जा जमा लिया है।

New Delhi, Dec 08 : महाराष्ट्र में हाल ही में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली महा विकास अङाड़ी सत्ता में काबिज हुई है, लेकिन अब इस गठबंधन सरकार को बड़ा झटका लगा है, दरअसल भिवंडी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनावों में कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है, खास बात ये है कि भिवंडी नगर निगम में कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन बहुमत में है, लेकिन पार्टी के कुछ पार्षदों की बगावत के चलते दोनों पार्टियों के गठबंधन को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी फिर भी हारी
90 सदस्यों वाले भिवंडी नगर निगम में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, 2017 नगर निगम चुनाव में 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी, बीजेपी ने 19 और शिवसेना ने 12 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं कोणार्क विकास अघाड़ी नामक पार्टी ने चुनावों में 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी, राज्य में कांग्रेस -शिवसेना के हालिया गठबंधन से पहले भिवंडी नगर निगम चुनावों में दोनों पार्टियों का गठबंधन था, जिसकी वजह से 2017 में कांग्रेस के जावेद दलवी मेयर और शिवसेना के मनोज मोतीराम कातेकर डिप्टी मेयर बने थे।

Advertisement

कांग्रेस-शिवसेना को झटका
गुरुवार को हुए इस साल के मेयर चुनाव में कांग्रेस -शिवसेना को बड़ा झटका लगा है, कोणार्क विकास अघाड़ी पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर पद पर कब्जा जमा लिया है, बीजेपी ने कोणार्क विकास अघाड़ी को समर्थन दिया है, जिसकी वजह से कोणार्क अघाड़ी की प्रतिभा पाटिल ने कांग्रेस की निशिका राका को हरा दिया, वहीं डिप्टी मेयर पद पर कोणार्क अघाड़ी पार्टी के ही इमरान खान ने शिवसेना के बाला चौधरी को करारी शिकस्त दी।

Advertisement

क्रॉस वोटिंग
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 18 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की, रिपोर्ट के मुताबिक ये पार्षद बीते दो दिनों से गायब थे, वहीं भिवंडी नगर निगम चुनावों के नतीजों से महाराष्ट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने नाराजगी जाहिर की है, उन्होने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि 18 कांग्रेस पार्षदों ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ वोटिंग की है, ये बेहद गंभीर मामला है, हमने स्थानीय पदाधिकारियों को क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है, इसके साथ ही भिवंडी कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।