IPL नीलामी- इन भारतीय सितारों पर फ्रेंचाइजी की नजर, उथप्पा-पठान ने रखी इतनी कीमत

रॉबिन उथप्पा के अलावा जिन भारतीय सितारों पर फ्रेंचाइजियों की नजर होगी, उनमें पीयूष चावला (केकेआर), यूसूफ पठान (सनराइजर्स हैदराबाद) और जयदेव उनादकट (राजस्थान रॉयल्स) शामिल हैं।

New Delhi, Dec 14 : आईपीएल के अगले सीजन के लिये 19 दिसंबर को कोलकाता में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा, इस नीलामी से पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन ने खुद को सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपये के वर्ग में रखा है, आईपीएल द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि आईपीएल की आगामी सीजन के लिये शुरुआत में 997 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, 8 फ्रेंचाइजियों से मिले चयनित खिलाड़ियों की सूची के बाद इसे छोटा कर दिया गया।

Advertisement

सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिचेल मार्श और श्रीलंकाई क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज ने भी खुद को 2 करोड़ वाले खिलाड़ियों की सूची में रखा है, इस नीलामी में सिर्फ 73 खिलाड़ियों को ही फ्रेंचाइजी टीमों के साथ जोड़ सकते हैं, जिसमें से सिर्फ 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे, केकेआर से रिलीज हुए रॉबिन उथप्पा ने खुद को डेढ करोड़ की सूची में रखा है, वो इस सूची के इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं।

Advertisement

हेजलवुड ने रखी बड़ी कीमत
कंगारु तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अब तक आईपीएल नहीं खेला है, लेकिन उन्होने इस बार खुद को पैट कमिंस के साथ सबसे ऊंची कीमत 2 करोड़ वाले खिलाड़ियों की सूची में रखा है, कमिंस इससे पहले केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के लिये खेल चुके हैं, मैक्सवेल ने हाल ही में मानसिक स्वास्थय से निपटने के लिये ब्रेक लिया था, लेकिन अब वो वापसी को तैयार हैं, केकेआर से रिलीज किये गये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन को भी इस बार अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है।

Advertisement

इन भारतीय पर फ्रेंचाइजियों की नजर
रॉबिन उथप्पा के अलावा जिन भारतीय सितारों पर फ्रेंचाइजियों की नजर होगी, उनमें पीयूष चावला (केकेआर), यूसूफ पठान (सनराइजर्स हैदराबाद) और जयदेव उनादकट (राजस्थान रॉयल्स) शामिल हैं, ये सभी 1 करोड़ की सूची में हैं, नीलामी में 186 भारतीय और 143 विदेशी तथा तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं।
भारतीय स्टार खिलाड़ियों की कीमत
डेढ करोड़- रॉबिन उथप्पा
1 करोड़ – पीयूष चावला, यूसूफ पठान, जयदेव उनादकट
50 लाख- चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा
20 लाख- पवन देशपांडे, यशस्वी जायसवाल