रामलीला मैदान से मोदी करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत, केजरीवाल से निपटने के लिये BJP का प्लान तैयार

प्रधानमंत्री मोदी की पहली रैली की रुपरेखा भी तैयार कर ली गई है, बीजेपी ने बताया कि इस रैली में अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासी शामिल होंगे।

New Delhi, Dec 15 : केन्द्रशासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही है, तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गई है, बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार का मुख्य चेहरा एक बार फिर से पीएम मोदी के ही रहने की संभावना है, इसी क्रम में पीएम मोदी 22 दिसंबर को रामलीला मैदान से चुनावी जनसभा को संबोधित कर बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे, आपको बता दें कि पिछली बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिली थी, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।

Advertisement

मोदी की रैली का एजेंडा भी तय
प्रधानमंत्री मोदी की पहली रैली की रुपरेखा भी तैयार कर ली गई है, बीजेपी ने बताया कि इस रैली में अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासी शामिल होंगे, दिसंबर की शुरुआत में ही संसद ने दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासी को मालिकाना हक देने के लिये एक विधेयक पारित किया था, दिल्ली में दो दशक से ज्यादा समय से सत्ता से दूर बीजेपी सत्ता में लौटने की कोशिश कर रही है।

Advertisement

350 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन
दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने बताया कि सभी 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों के लोग इस धन्यवाद रैली में शामिल होंगे, साल 2015 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 70 सदस्यीय विधानसभा में सिर्फ तीन सीटें मिली थी, मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता 350 नुक्कड़ सभाएं करेंगे, बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के साथ सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 17 दिसंबर से बाइक रैली निकालेंगे, मनोज तिवारी के अनुसार बीजेपी नेता धन्यवाद रैली की तैयारियां शुरु करने के लिये उसी दिन रामलीला मैदान में भूमि पूजन भी करेगी।

Advertisement

केजरीवाल को पीके का साथ
आपको बता दें कि दूसरी ओर दिल्ली की सत्ता में आसीन आम आदमी पार्टी ने प्रशांत किशोर की सेवा ली है, केजरीवाल ने बीते दिन ही ट्विटर के माध्यम से इस बात का ऐलान किया है, कि दिल्ली चुनाव के दौरान पीके आप के लिये रणनीति बनाएंगे, इसके बाद से दिल्ली का सियासी तापमान ऊपर चढ गया है।