सावरकर नहीं जो माफी मांगू बयान पर बीजेपी का करारा जवाब, राफेल पर भी माफी मांग चुके हैं

राहुल गांधी ने 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में मंच से कहा था कि मेरा नाम राहुल गांधी है, राहुल सावरकर नहीं, इसलिये माफी नहीं मांगेंगे।

New Delhi, Dec 16 : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले ही एक चुनावी जनसभा में रेप इन इंडिया कहा था, उनके इस बयान पर बीजेपी हमलावर है, बीजेपी लगातार माफी मांगने की बात कर रही है, हालांकि राहुल गांधी ने रामलीला मैदान की रैली में कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा, मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है, इस पर बीजेपी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल राफेल के मुद्दे पर पहले ही माफी मांग चुके हैं, अब ये उनके व्यक्तित्व का हिस्सा बन गया है।

Advertisement

बीजेपी सांसद ने क्या कहा
राहुल गांधी के माफी मांगने से मना करने पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जहां तक राहुल गांधी के माफी मांगने का सवाल है, तो उन्होने पहले भी राफेल मुद्दे पर कुछ दावे किये थे, जो गलत निकले और बाद में कोर्ट के सामने माफी मांगनी पड़ी, बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आरएसएस पर टिप्पणी के लिये वो अदालती मामले का सामना कर रहे हैं, राहुल पहले बचकाना बयान देते हैं, फिर माफी मांगने से इंकार करते हैं, ये अब उनके व्यक्तित्व का हिस्सा बन चुका है।

Advertisement

मेरा नाम राहुल गांधी है, राहुल सावरकर नहीं
राहुल गांधी ने 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में मंच से कहा था कि मेरा नाम राहुल गांधी है, राहुल सावरकर नहीं, इसलिये माफी नहीं मांगेंगे, और ना ही कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता इसके लिये माफी मांगेगा, इस बयान के बाद बीजेपी राहुल गांधी पर लगातार हमलावर है।

Advertisement

लोकसभा में हंगामा
राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी के महिला सांसदों ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया था, इस मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नेतृत्व में चुनाव आयोग शिकायत करने पहुंची थी, इस बयान पर पलटवार करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि ऐसे लोगों को संसद में आने से रोक देना चाहिये।