राहुल गांधी के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा हमला, बुद्धू से लेकर नेहरु…

नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संशोधित कानून को सीधे संविधान पर हमला बताया है।

New Delhi, Dec 15 : नागरिकता विवाद के बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है, और उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग की है, बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी के पुरखों पर भी निशाना साधा है, स्वामी ने कथित तौर पर राहुल गांधी को बुद्धू करार देते हुए कहा कि उन्हें अपने पुरखों की गलतियों की वजह से माफी मांगनी चाहिये।

Advertisement

माफी मांगनी चाहिये
स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, कि बुद्धू को अपने परदादा (देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु) के लिये माफी मांगनी चाहिये, जिन्होने 1962 के युद्ध में सेना को धोखा दिया था, इस युद्ध में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था, ट्वीट में ये भी लिखा गया है, कि उनके नाना हिटलर की सेना में थे, नानी मुसोलिनी के साथ थी, उनकी नागरिकता रद्द की जानी चाहिये।

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी दी प्रतिक्रिया
बीजेपी सांसद के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी की नागरिकता तुरंत रदद की जानी चाहिये, स्वामी ने इसका जवाब देते हुए लिखा, इस बाबत गृह मंत्रालय को एक मेल कीजिए, एक यूजर ने लिखा, बुद्धू जब तक संभव होगा राजनीति में ही रहेगा और बीजेपी उसे जेल नहीं भेजेगे, पप्पू विपक्ष में है इसलिये बीजेपी आसानी से जीत जाएगी, मैं चाहता हूं कि बीजेपी हर चुनाव जीते और पप्पू राजनीति में हमारा मनोरंजन करता रहे।

Advertisement

संविधान पर हमला
नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संशोधित कानून को सीधे संविधान पर हमला बताया है, उन्होने कहा कि कोई भी कानून का समर्थन कर रहा है, वो भारत की नींव को नष्ट करने की कोशिश कर रहा है, केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल 2019 भारतीय संविधान पर हमला है, जो भी इसका समर्थन करता है, वो हमारे राष्ट्र की नींव नष्ट करने की कोशिश कर रहा है।

Advertisement