जामिया हिंसा पर बॉलीवुड से भी कड़े रिएक्‍शन, पढ़ें अजय देवगन समेत दूसरे एक्‍टर्स ने क्‍या कहा

‘हालांकि प्रदर्शन को उग्र नहीं होना चाहिए था, ना ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाना चाहिए था। यह प्रतिकूल है। प्रिय देशवासियों यह गांधी जी की धरती है।’ 

New Delhi, Dec 17: दिल्‍ली की जामिया यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के बाद देश भर से रिएक्‍शन आ रहे हैं । सही क्‍या है, गलत क्‍या हुआ इस सब पर सबकी अपनी राय है । लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है, फिर रविवार को जामिया परिसर में हो रहे प्रदर्शन में ऐसा क्‍या हो गया कि शांतिपूर्ण बताया जा रहा ये प्रदर्शन उग्र हो गया है, बात कहने की स्‍वतंत्रता दूसरों को भड़काने के लिए इस्‍तेमाल की जाने लगी । जामिया हिंसा को लेकर बॉलीवुड जगत से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं ।

Advertisement

अजय देवगन बोले-हिंसा नहीं होनी चाहिए
जामिया हिंसा को लेकर बॉलीवुड सुपरस्‍टार अजय देवगन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । वो सही-गलत के चक्‍कर में नहीं पड़े, देवगन ने साफ कहा कि वो अहिंसा के पक्षधर है । मामले बातों से सुलझाए जा सकते हैं । अजय देवगन ने कहा – ‘मैं इस मामले में सहमत या असहमत होने वाली कोई बात नहीं कहूंगा। मेरा बस ये कहना है कि ये लोकतंत्र है। जो लोग मानते हैं उनकी अपनी राय है और जो नहीं मानते ये उनका भी अपना विचार है। मेरा बस यही कहना है कि विचार रखना चाहिए, इस पर बहस भी होनी चाहिए, लेकिन हिंसा नहीं होनी चाहिए। इस मुद्दे को बातचीत कर के सुलझा लेना चाहिए।’

Advertisement

सिद्धार्थ मल्‍होत्रा का ट्वीट
जामिया हिंसा में घायल छात्रों को लेकर परेशान हुए बॉलीवुड एक्‍टर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने भी फ्रीडम ऑफ स्‍पीच का इस्‍तेमाल कर अपनी बात कही है । सिद्धार्थ दिल्‍ली से ही हैं, और बॉलीवुड के यंग क्‍लैन को रिप्रेजेंट करते हैं । सिद्धार्थ ने लिखा है – दिल्ली के सभी छात्रों से मेरा दिल से जुड़ाव है । हमारे जैसे लोकतंत्र में, शांतिपूर्ण विरोध के माध्यम से नागरिकों को अपनी राय देने के लिए हिंसा का सहारा लेना दुखद है। हमारे देश में किसी भी प्रकार की हिंसा और मंशा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं ।

Advertisement

Advertisement

आयुष्‍मान खुराना का पोस्‍ट
सोशल कॉजेज पर पिछले दिनों फिल्‍म करने वाले आयुष्‍मान खुराना ने एक लंबी पोस्‍ट लिखकर जामिया हिंसा को लेकर अपना विरोध जताया है । आयुष्‍मान ने लिखा है – ‘जिन हालात से छात्र गुजरे हैं मुझे उस पर गहरा दुख है। मैं इस बात की कड़ी निंदा करता हूं। हम सभी को अपनी अभिव्यक्ति की मौलिक स्वतंत्रता का विरोध और प्रदर्शन करने का अधिकार है। हालांकि प्रदर्शन को उग्र नहीं होना चाहिए था, ना ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाना चाहिए था। यह प्रतिकूल है। प्रिय देशवासियों यह गांधी जी की धरती है। अभिव्यक्ति का रास्ता अहिंसा ही होना चाहिए। लोकतंत्र में विश्वास रखें।’

मनोज वाजपेयी का ट्वीट
मामले में मनोज वाजपेयी ने अपना पक्ष रखा है । जामिया के छात्रों के साथ हुई मारपीट का उन्‍होने सख्‍त विरोध किया है । मनोज वाजपेयी ने लिखा है – ‘ऐसा वक्त हो सकता है जब हम अन्याय को रोकने के लिए शक्तिहीन होते हैं, लेकिन किसी भी समय ऐसा नहीं होना चाहिए जब हम विरोध करने में विफल हों। विरोध करने के लिए छात्रों और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ हूं! मैं छात्रों के खिलाफ हुई हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं।’

महेश भट्ट लगातार कर रहे हैं विरोध
वहीं जामिया हिंसा ही नहीं बल्कि नागरिकता कानून बनने की प्रक्रिया से ही महेश भट्ट सरकार से खासे नाराज चल रहे हैं । महेश भट्ट लगातार ट्वीट कर रहे हैं और इन हालातों को देश के लिए खतरा बता रहे हैं । नागरिकता कानून बनने वाले दिन उन्‍होने एक ट्वीट कर एनडीए सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे । महेश भट्ट की पत्‍नी सोनी राजदान भी इस कानून का विरोध कर चुकी हैं । आपको बता दें जामिया हिंसा को लेकर अनुभव सिन्हा, रितेश देशमुख, अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, अली फजल,रिचा चड्ढा, पूजा भट्ट, विक्रांत मैसी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर विरोध जता चुके हैं।