झारखंड विधानसभा परिणाम- शुरुआती रुझान में कांटे की टक्कर, 2014 में ऐसे थे रिजल्ट

साल 2014 विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन को ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी थी।

New Delhi, Dec 23 : झारखंड में जनता के फैसले की घड़ी आ गई है, साल 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली गठबंधन को सफलता मिली थी, पिछले चुनाव में बीजेपी ने मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं किया था, इसके बावजूद विधानसभा में कुल 81 सीटों में से बीजेपी को 37 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बीजेपी के सहयोगी ऑल इंडिया झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के खाते में 05 सीटें गई थी, इसके अलावा बाद में झारखंड विकास मोर्चा के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गये थे, ऐसे में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठजोड़ को विधानसभा में बहुमत का जरुरी आंकड़ा हासिल हो गया था, झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है।

Advertisement

दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी कांग्रेस
साल 2014 विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन को ज्यादा सफलता नहीं मिल सकी थी, जेएमएम को 19 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी, कांग्रेस के खाते में सिर्फ 6 सीटें मिली थी, इसके अलावा बसपा भी एक सीट पर जीत हासिल करने में सफल रही थी, बीजेपी की सहयोगी जदयू और लोजपा को एक भी सीट पर सफलता नहीं मिली थी।

Advertisement

बीजेपी ने अकेले लड़ा है चुनाव
झारखंड में इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी अकेले ही मैदान में उतरी है, आजसू, जदयू और लोजपा के साथ बीजेपी का गठबंधन नहीं बन सका, सहयोगी दलों की मांग पर बीजेपी सहमत नहीं हुई थी, जिसके बाद सत्तारुढ दल ने अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया।

Advertisement

शुरुआती रुझान
इस बार के मतगणना के शुरुआती रुझान में बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, हालांकि ये बिल्कुल शुरुआती रुझान है, अगले कुछ घंटे में पूरी स्थिति धीरे-धीरे साफ हो जाएगी, मतगणना अभी जारी है, पूरी अपडेट पाने के लिये हमारे साथ बने रहें।