आप विधायक अमानतुल्ला पर चल सकता है योगी की पुलिस का डंडा, मुकदमा दर्ज

ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान पर विरोधी पार्टियां हिंसा भड़काने का आरोप लगा रही है, हालांकि विधायक ने इन आरोपों से इंकार किया है।

New Delhi, Dec 24 : संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी क्रम में आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान का सोशल मीडिया पर किया गया एक पोस्ट उन्हें भारी पड़ गया, इस आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर अब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है, रिपोर्ट के अनुसार एक युवक ने गाजियाबाद कोतवाली में ये मुकदमा दर्ज करवाया है।

Advertisement

हिंसा भड़काने का आरोप
मालूम हो कि ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान पर विरोधी पार्टियां हिंसा भड़काने का आरोप लगा रही है, हालांकि विधायक ने इन आरोपों से इंकार किया है, गाजियाबाद पुलिस के अनुसार विधायक पर आरोप है कि उन्होने सोशल मीडिया के माध्यम से सीएए का विरोध करने वालों को प्रलोभन दिया। इस प्रलोभन में उन्होने आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी जैसी बातें कहीं।

Advertisement

मामला दर्ज
अमानतुल्ला खान के प्रलोभन के बाद 20 दिसंबर को हिंसा भड़की और सरकारी संपत्ति को निशाना बना गया, सीएए के खिलाफ गाजियाबाद में भी लोगों में रोष देखने को मिला, जिसके बाद गाजियाबाद के रहने वाले हरिओम पांडेय ने 22 दिसंबर को अमानतुल्ला खान के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।

Advertisement

गिरफ्तारी की मांग
गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार आप विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, गाजियाबाद निवासी एक शख्स की तहरीर पर ये मुकदमा लिखा गया है, विधायक पर आरोप है कि उन्होने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया, जिससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ सकता था, इस मामले की जांच जारी है, आगे मिलने वाले सबूतों पर कार्रवाई होगी। शिकायतकर्ता ने जल्द से जल्द विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है।