पाकिस्तान को सता रहा फिर सर्जिकल स्ट्राइक का डर, आतंकी शिविरों को लेकर बड़ा फैसला

इस नये मिलिट्री ट्रेनिग विंग को तैयार करने के लिये पाक ने जैश मुखिया मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर को भी सेफ हाउस से बाहर निकाला है।

New Delhi, Jan 08 : बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स के एयर स्ट्राइक के करीब एक साल बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान फिर से आतंकी ट्रेनिंग कैंप को एक्टिव करने जा रहा है, हालांकि कुछ महीने पहले खुद तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने इस बात का खुलासा किया था, कि बालाकोट में आतंकियों का जमावड़ा फिर शुरु हो चुका है, इस बार पाकिस्तान का प्लान थोड़ा अलग है, इस बार आतंकियों की ट्रेनिंग बालाकोट में उस जगह नहीं हो रही है, जहां भारतीय वायुसेना ने स्ट्राइक किया था, जैश का नया मिलिट्री ट्रेनिंग विंग बालाकोट में ही किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है।

Advertisement

सता रहा डर
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बदलाव की वजह सिर्फ ये है, कि भारतीय वायुसेना के पास उस जगह के कॉर्डिनेट्स मौजूद हैं, और पाकिस्तान की आईएसआई तथा सेना को इस बात का भी अंदेशा है, कि कहीं भारतीय सेना फिर से एयर स्ट्राइक ना कर दे, ऐसे में आतंकियों की ट्रेनिंग की जगह को शिफ्ट किया जा रहा है।

Advertisement

सेना के डर से सुरक्षा
सूत्रों का दावा है कि इस नये मिलिट्री ट्रेनिग विंग को तैयार करने के लिये पाक ने जैश मुखिया मसूद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर को भी सेफ हाउस से बाहर निकाला है, दरअसल भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से डरकर पाक ने जैश के सभी बड़े कमांडरों को सेफ हाउस पहुंचा दिया है, साथ ही दुनिया को दिखाने की कोशिश की है, कि पाक ने जैश से जुड़े कई लोगों को नजरबंद किया है, जबकि हकीकत ये है कि ये नजरबंदी नहीं बल्कि भारतीय सेना के डर से उन्हें सुरक्षा दी गई है।

Advertisement

कार्रवाई जारी रहेगी
पिछले साल 14 फरवरी को जैश के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गये थे, उसका बदला भारतीय सेना ने बालाकोट में आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक करके लिया था, मौजूदा सेना प्रमुख नरवाणे ने कहा था कि पाक में आतंकी कैंप पहले भी चल रहे थे, अभी भी जारी हैं, भारतीय सेना अपनी कार्रवाई भी जारी रखेगी।