महेन्द्र सिंह धोनी के भविष्य पर आज बड़ा फैसला, कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

विश्वकप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद से धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं, यहां तक कि घरेलू सीरीज में भी वो मैदान पर नहीं उतरे।

New Delhi, Jan 12 : टीम इंडिया अगले कुछ ही दिनों में इस साल का अपना पहला विदेशी दौरा करने वाली है, टीम का न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरु होगा, जहां भारतीय टीम के सफेद बॉल से 8 मैच खेलने हैं, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिये टीम का चयन रविवार को होना है, न्यूजीलैंड दौरे के लिये होने वाली टीम चयन पर सभी की नजरें धोनी पर टिकी है, क्योंकि कहा जा रहा है कि आज माही वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, दरअसल कुछ दिन पहले ही मुख्य कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिये हैं, कि धोनी जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, उनके इस बयान के बाद इन अटकलों को बल मिला है।

Advertisement

धोनी की टी-20 करियर अभी जिंदा
मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कुछ दिन पहले एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा था कि धोनी का टी-20 करियर अभी जिंदा है, कोच के मुताबिक माही आईपीएल में खेलेंगे, वो खुद को कभी भी टीम पर थोपते नहीं हैं, अगर उन्हें लगता है कि उन्हें खेलना जारी रखना चाहिये, तो खेलेंगे, नहीं तो टेस्ट क्रिकेट की तरह ही संन्यास का ऐलान कर देंगे।

Advertisement

माही भी दे चुके हैं संकेत
विश्वकप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद से धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं, यहां तक कि घरेलू सीरीज में भी वो मैदान पर नहीं उतरे, इस दौरान माही टेरिटोरियल आर्मी के साथ ट्रेनिंग पर चले गये, तो क्रिकेट को छोड़ दूसरे खेलों में हाथ आजमाया, कोच से पहले धोनी भी अपने भविष्य पर कह चुके हैं कि जनवरी तक उनसे इस बारे में कुछ भी नहीं पूछा जाए।

Advertisement

बड़े फैसले की उम्मीद
न्यूजीलैंड के लिये टीम इंडिया का ऐलान आज होना है, कहा जा रहा है कि टीम में फेरबदल की उम्मीद कम ही है, भारतीय टीम 24 जनवरी से शुरु होने वाले सीरीज में 5 टी-20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी, कहा जा रहा है कि धोनी आज अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।