रोहित शर्मा के जोड़ीदार ने मचा दी खलबली, सिर्फ 15 गेंदों में ठोंक दिये 80 रन

पहले बल्लेबाजी के लिये मैदान पर उतरी आयरलैंड की टीम 138 रनों पर ही सिमट गई, वेस्टइंडीज की ओर से कायरान पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो ने 3-3 विकेट हासिल किये।

New Delhi, Jan 20 : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस में जोड़ीदार रहे कैरेबियाई बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने मैदान पर कोहराम मचा दिया, सिमंस ने वेस्टइंडीज की ओर से खेलते हुए सिर्फ 15 गेंदों में ही ताबड़तोड़ 80 रन बना दिये, आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में सिमंस ने 40 गेंदों में नाबाद 91 रनों की पारी खेली, और टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई, इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 के बराबरी पर छूटा।

Advertisement

आयरलैंड की पहले बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी के लिये मैदान पर उतरी आयरलैंड की टीम 138 रनों पर ही सिमट गई, वेस्टइंडीज की ओर से कायरान पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो ने 3-3 विकेट हासिल किये, आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा केविन ओ ब्रायन ने 36 रन बनाये, जवाब में लेडल सिमंस के तूफान में कैरेबियाई टीम 54 गेंद पहले ही 9 विकेट से जीत हासिल कर ली।

Advertisement

धुंआधार पारी
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज सिमंस ने एविन लुइस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 133 रनों की साझेदारी की, पहला विकेट गिरने के दो गेंद बाद ही सिमंस ने टीम को जीत दिला दी, कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 227.50 का रहा, उन्होने अपनी पारी में 10 शानदार छक्के और पांच चौके लगाये, आयरलैंड की ओर से एक मात्र विकेट सिमी सिंह को मिली।

Advertisement

आईपीएल की खतरनाक जोड़ी
2014 में लेडल सिमंस को जलज सक्सेना की जगह मुंबई इंडियंस में शामिल किया गया था, जहां उन्होने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शतक लगाकर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई थी, इसके बाद 2015 में चोटिल एरॉन फिंच की जगह पार्थिव पटेल के साथ उन्होने ओपनिंग की, और ये जोड़ी आईपीएल के आठवें सीजन में 50 की औसत से रन बनाने वाली सबसे खतरनाक जोड़ी बन गई, मुंबई को आईपीएल के आठवें सीजन में खिताब दिलाने में सिमंस का बड़ा रोल था।