अंडर 19 गेंदबाज ने फेंकी क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद, लेकिन सच्चाई निकली कुछ और

क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है।

New Delhi, Jan 21 : श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज माथिसा पाथिराना तब अचानक चर्चा में आ गये, जब कहा जाने लगा कि अंडर 19 विश्वकप में टीम इंडिया के खिलाफ उन्होने 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, ये गेंद उन्होने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को फेंकी जो वाइड थी, बाद में पता चला कि गेंद की स्पीड मापने वाली मशीन में कुछ गड़बड़ी थी, जिसकी वजह से गेंद की गलत गति बताई गई।

Advertisement

सबसे तेज गेंद
क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है, जिन्होने साल 2003 में आईसीसी विश्वकप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, अगर पाथिराना वाकई 175 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकते, तो सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाता।

Advertisement

टॉप तीन सबसे तेज गेंद
161.3 किमी प्रति घंटा, शोएब अख्तर पाकिस्तान, वनडे मैच, इंग्लैंड के खिलाफ 2003
161.1 किमी प्रति घंटा, शॉन टैट ऑस्ट्रेलिया, वनडे मैच, इंग्लैंड के खिलाफ, 2010
161.1 किमी प्रति घंटा, ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया, वनडे मैच, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2005

Advertisement

श्रीलंका को हराया
अंडर 19 विश्वकप में भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की है, कल के मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 90 रनों से हराया, आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम चार बार अंडर 19 विश्वकप जीत चुकी है, इस बार भी टीम इंडिया को ही कप का दावेदार माना जा रहा है।