विश्वकप- टीम इंडिया ने जापान को 41 रनों पर समेटा, इस गेंदबाज की हो रही खूब चर्चा

जापान की ओर से सलामी बल्लेबाज शु नोगुची और आठवें नंबर के बल्लेबाज केंटो डोबेल ने सबसे ज्यादा 7-7 रन बनाये।

New Delhi, Jan 22 : अंडर 19 टीम इंडिया ने विश्वकप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जापान को 10 विकेट से रौंद दिया है, जीत के लिये मिले 42 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 4.5 ओवर में यानी सिर्फ 29 गेंदों में ही बिना विकेट खोये हासिल कर लिया, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (29 रन) और कुमार कुशाग्र (13 रन) बनाकर नाबाद लौटे, इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने जापान के बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली, पूरी टीम 22.5 ओवर में ही 41 रन पर सिमट गई, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किये, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया, तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने तीन, आकाश सिंह ने 2 और विद्याधर पाटिल ने 1 विकेट अपने नाम किया।

Advertisement

जापान को एक्सट्रा में मिले सबसे ज्यादा रन
जापान की ओर से सलामी बल्लेबाज शु नोगुची और आठवें नंबर के बल्लेबाज केंटो डोबेल ने सबसे ज्यादा 7-7 रन बनाये, जापान के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके, एक समय जापान ने 19 रन पर ही अपने सात विकेट गंवा दिये थे, 8वें विकेट के लिये डोबेल और मैक्समिलन क्लीमेंट (5 रन) ने 13 रन की साझेदारी की, ये जापान की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही, जापान की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका, अतिरिक्त के रुप में 19 रन मिले।

Advertisement

19 पर 7 विकेट
टीम इंडिया के कप्तान प्रियम गर्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की, पहले चार ओवर में सिर्फ 5 रन दिये, पांचवें ओवर में कार्तिक ने लगातार दो गेंदों पर कप्तान मार्कस थरगेट (1 रन) और नील डाटे (0 रन) को आउट किया, थरगेट 18 गेंद खेलकर सिर्फ 1 रन बना सके, इसके बाद मोर्चे पर रवि बिश्नोई आये, जिन्होने जापान की पारी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। एक समय जापान का स्कोर 19 रन पर 7 विकेट हो गया।

Advertisement

त्यागी ने दिये 10 रन, जिसमें 9 वाइड थी
कार्तिक ने पहली दो गेंदों पर शु नोगुची और ताकाहाशी को पवेलियन भेजा, उनका पहला ओवर मेडन रहा, रवि बिश्नोई ने दूसरा ओवर भी मेडन फेंका, इसमें भी उन्हें दो विकेट मिले, उन्होने पहले इशान फारटियाल (0 रन) फिर एश्ले थरगेट (0 रन) को चलता किया, तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने यॉर्कर के जरिये जापानी बल्लेबाजों का शिकार किया, उन्होने 6 ओवर में 10 रन दिये, लेकिन इनमें से 9 रन वाइड से गये थे।