विराट ने फिटनेस पर सवाल उठाकर कर दिया था टीम से बाहर, तिहरा शतक लगाकर दिया करारा जवाब

सरफराज खान ने आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद तेज-तर्रार पारी खेली थी, उस मुकाबले में उन्होने 10 गेंदों में 35 रन ठोंक दिये थे।

New Delhi, Jan 23 : रणजी ट्रॉफी में बुधवार का दिन 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज सरफराज खान के नाम रहा, वैसे तो सरफराज आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी का हिस्सा हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी कहानी दिलचस्प है, साल 2015 में सरफराज खान यूपी के लिये खेल रहे थे, लेकिन फिर दो सत्र पहले ही वो मुंबई से जुड़ गये, मौजूदा सीजन में वो अपनी पुरानी टीम मुंबई के लिये खेल रहे हैं, उन्होने यूपी के खिलाफ तिहरा शतक लगाया है।

Advertisement

तिहरा शतक
सरफराज खान ने 388 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया, इस दौरान उन्होने 30 चौके और 8 छक्के भी लगाये, खास बात ये रही, कि उन्होने 77.32 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से ये तिहरा शतक पूरा किया है, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज के नाम ये पहला तिहरा शतक है, दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले उन्होने कभी दोहरा शतक भी नहीं लगाया था, इस सत्र में सरफराज खान ने कर्नाटक के खिलाफ 8 और नाबाद 71, तमिलनाडु के खिलाफ 36 रनों की पारी खेली थी, इस पारी में उन्होने 277 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया।

Advertisement

मुंबई को दिलाई बढत
युवा बल्लेबाज की इस पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने पहली पारी के आधार पर यूपी पर अहम बढत हासिल कर ली है, रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 625 रन बनाकर पारी घोषित की थी, विकेटकीपर बल्लेबाज उपेन्द्र यादव ने नाबाद 203 रन बनाये, साथ ही आकाश दीप नाथ ने 115 रनों की पारी खेली, जवाब में सरफराज ने तिहरा शतक लगाकर मुंबई को 688 के स्कोर तक पहुंचा दिया, इस तरह मुंबई को पहली पारी में 63 रनों की बढत मिल गई, सरफराज खान ने 391 गेंदों में नाबाद 301 रन बनाये।

Advertisement

विराट ने कर दिया था बाहर
सरफराज खान ने आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद तेज-तर्रार पारी खेली थी, उस मुकाबले में उन्होने 10 गेंदों में 35 रन ठोंक दिये थे, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने उन्हें अगले तीन मैचों में टीम से बाहर रखा, जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होने कहा था कि सरफराज की मैदानी फिटनेस को देखते हुए ये फैसला लिया गया था, अब सरफराज ने अपनी फिटनेस सही कर और ऐसी पारी खेलकर विराट कोहली को करारा जवाब दिया है।

आईपीएल में ऐसा रहा प्रदर्शन
आईपीएल में सरफराज खान ने अब तक कुल 33 मैच खेले हैं, जिसमें 27.20 के औसत और 142.62 के शानदार स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाये हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है, 2019 में विराट कोहली ने सरफराज खान को 8 मैचों में खेलने का मौका दिया, जिसमें उन्होने 45 के औसत और 125.87 के स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाये।