विराट कोहली ने ज्यादा मैच खिलाने पर बीसीसीआई पर फिर साधा निशाना, दिया ऐसा बयान

न्यूजीलैंड का समय भारत से साढे सात घंटे आगे है, भारतीय खिलाड़ी नींद भी ठीक से पूरी नहीं कर पाये।

New Delhi, Jan 26 : भारतीय क्रिकेट टीम के वर्कलोड को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है, विश्वकप के बाद से टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेल रही है, हर महीने सीरीज जारी है, 4 महीने के घरेलू सीजन के बाद टीम अब न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां करीब 1 महीना रहना है, कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भी लगातार क्रिकेट खेलने पर बयान दिया था, उन्होने इसे वर्तमान समय का क्रिकेट बताते हुए कहा था कि हो सकता है आने वाले समय में टीमें सीधे मैदान में ही खेलने के लिये लैंड करें, न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंचने के दो दिन बाद ही टीम टी-20 सीरीज खेलने उतर गई थी।

Advertisement

नींद भी पूरी नहीं कर पाये
न्यूजीलैंड का समय भारत से साढे सात घंटे आगे है, भारतीय खिलाड़ी नींद भी ठीक से पूरी नहीं कर पाये, क्योंकि भारत के समय से न्यूजीलैंड के आगे होने की वजह से जेटलेग (अलग समय जोन में सफर करने के बाद नींद लेने में परेशानी आना) के शिकार थे।

Advertisement

4 दिन बाद अच्छी नींद
दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली ने लगातार क्रिकेट खेलने के बारे में संकेत दिये, उन्होने कहा कि उन्हें इस सीरीज पर आये हुए चार दिन हो चुके हैं, अब उन्हें अच्छे से नींद आ रही है, उन्होने कहा कि मुझे लगता है कि पिछली रात हम सबने अच्छी नींद ली, हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं, मुझे नहीं लगता कि अब कोई जेट लेग है।

Advertisement

सीधे स्टेडियम में लैंड करेगा प्लेन
इससे पहले कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा था कि हर बीतते दिन के साथ शेड्यूल बेहद कड़ा होता जा रहा है, एक दिन ऐसा भी आ सकता है, कि एयरक्राफ्ट सीधे स्टेडियम में ही लैंड करेगा, टाइम जोन भी समस्या है, क्योंकि खिलाड़ियों को इसके अनुरुप ढलने में वक्त लगता है, विराट के इस बयान पर बीसीसीआई ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है, कप्तान को ऐसे बयानों से बचने के लिये कहा है।

बीसीसीआई ने दी सफाई
बीसीसआई अधिकारी ने कहा था कि कप्तान को व्यक्तिगत तौर पर अपनी किसी भी चिंता को सार्वजनिक मंच पर जाहिर करने का पूरा हक है, लेकिन उन्हें ऐसा करने से पहले बोर्ड से बात करनी चाहिये थी, सच कहूं तो सारा कार्यक्रम खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखकर ही बनाये जाते हैं, अगर आप देखें, तो आईसीसी विश्वकप के बाद से हमने जितना अधिक हो सका है, ब्रेक देने की कोशिश की है, यहां तक कि दिवाली पर भी खिलाड़ियों को ब्रेक दिया था। उन्होने आगे कहा, बीसीसीआई के सभी सदस्यों के फोन नंबर विराट कोहली के स्पीड डायल में है, ऐसे में उन्हें ऐसे किसी भी मुद्दे पर बात मीडिया से पहले बीसीसीआई सचिव से करनी चाहिये, इसे लेकर एक सिस्टम बना हुआ है, जो हर किसी को फॉलो करना है, टीम में किसी भी तरह का मुद्दा आता है, तो स्पष्ट संवाद ही इसका समाधान है।