चौथा टी-20 जीतने के लिये टीम इंडिया को करने होंगे ये 3 बड़े सुधार, नहीं तो पड़ सकता है भारी

टीम इंडिया ने तीनों टी-20 मैच जीते हैं, लेकिन कप्तान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है, विराट ने इस सीरीज में महज 31.33 के औसत से 94 रन बनाये हैं।

New Delhi, Jan 31 : न्यूजीलैंड की धरती पर अब तक टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है, 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले तीन मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में अजेय बढत बना ली है, हालांकि अब विराट एंड कंपनी की नजर क्लीन स्वीप पर  है, लेकिन टीम के लिये ये इतना आसान भी नहीं रहने वाला है, क्योंकि पिछले तीनों मैचों में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई गलतियां की, जिसमें सुधार की आवश्यकता है, वेलिंग्टन में अगर विराट सेना ने इन कमजोरियों को दूर नहीं किया, तो चौथे टी-20 में मुश्किल हो सकती है।

Advertisement

गेंदबाज महंगे साबित
दूसरे टी-20 को अगर छोड़ दिया जाए, तो टीम ने बाकी दोनों मैचों में बेहद खराब गेंदबाजी की है, पहले टी-20 में टीम इंडिया ने 203 रन लुटा दिये, तो हैमिल्टन में भारतीय टीम 179 रनों का स्कोर नहीं बचा सकी, मैच सुपरओवर में गया, रोहित के हैरतअंगेज प्रदर्शन से टीम इंडिया ने किसी तरह मैच जीता, भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो जडेजा के अलावा सभी गेंदबाजों ने खूब रन लुटाये हैं, शार्दुल ठाकुर का इकॉनमी 10.75 रहा, शिवम दूबे 9 रन प्रति ओवर, बुमराह ने भी 8 रन प्रति ओवर से रन लुटाये, चहल का इकॉनमी रेट 8.41 का रहा, शमी ने भी 8.91 रन प्रति ओवर से रन दिये, साफ है कि टीम इंडिया के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं, जिसमें सुधार की जरुरत है।

Advertisement

खराब फील्डिंग
तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की फील्डिंग काफी खराब रही, हैमिल्टन में भारतीय टीम ने खराब फील्डिंग कर 22 रन लुटाये, टीम ने तीन कैच छोड़े, जिसमें कप्तान विराट कोहली और सबसे अच्छे फील्डर माने जाने वाले रविन्द्र जडेजा ने बेहद ही आसान कैच टपकाये, अगर ये कैच लपके जाते, तो मैच सुपरओवर में जाता ही नहीं।

Advertisement

विराट रंग में नहीं
टीम इंडिया ने तीनों टी-20 मैच जीते हैं, लेकिन कप्तान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है, विराट ने इस सीरीज में महज 31.33 के औसत से 94 रन बनाये हैं, विश्व क्रिकेट में विराट कोहली का जो कद है, उसके मुताबिक उनका ये प्रदर्शन औसत है, हैमिल्टन में टीम इंडिया एक समय करीब 10 के रन रेट से स्कोर बना रही थी, लेकिन केएल राहुल के आउट होने के बाद सिर्फ 179 रन तक ही पहुंच सकी, जबकि स्कोर 200 के पार जाता दिख रहा था।

वेलिंग्टन में शानदार रिकॉर्ड
मालूम हो कि वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड का शानदार रिकॉर्ड है, इस मैदान पर उसने 11 मैचों में से 8 मैच जीते हैं, इस मैदान पर किवी टीम ने अपने पिछले 6 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं टीम इंडिया वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में दो मैच खेली है, और दोनों में ही हार मिली है।