बजट 2020- जानिये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्यों पहनी पीले रंग की साड़ी, वजह है बेहद खास

वित्त मंत्री हरदम साड़ी में ही दिखती हैं, साड़ियों के रंग आमतौर पर सुर्ख होने के बावजूद चटकीले नहीं होते।

New Delhi, Feb 01 : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2020 पेश कर रही हैं, इस बार भाषण के दौरान वित्त मंत्री बासंती साड़ी में नजर आई, पिछले साल बजट के दौरान उन्होने हल्की गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी, जिस पर सुनहरी किनारे की जरी थी, इस बार पीले रंग की साड़ी पहनने के पीछे कई काश वजहें हो सकती है, जैसे भारतीय परंपरा और शास्त्रों में पीले रंग को शुभ माना जाता है, इसके अलावा रंगों की खासियत देखें, तो भी पीला रंग समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है, ऐसा कहा जा रहा है कि वित्त मंत्री के पीली साड़ी के पीछे देश का बही खाता सबके लिये खुशहाली ला सकता है।

Advertisement

परंपरा को तोड़ा
लेदर बैग में बजट लाने की परंपरा को भी निर्मला सीतारमण ने तोड़ा है, निर्मला देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री हैं, वो मोदी सरकार में अपनी नई सोच के साथ ही परंपराओं को मानने वाली भी मानी जाती है, ध्यान दिया जाए, तो निर्मला सीतारमण की साड़ियों का कलेक्शन भी इसी ओर इशारा करता है।

Advertisement

हल्के रंग की साड़ी
वित्त मंत्री हरदम साड़ी में ही दिखती हैं, साड़ियों के रंग आमतौर पर सुर्ख होने के बावजूद चटकीले नहीं होते, आंखों को भाने वाले कोमल रंग जैसे नीला, पीला, गुलाबी रंगों की हैंडलूम साड़ियां ही पहनती है, कई बार उन्हें छोटी-छोटी बूटियों वाली सूती साड़ी में भी देखा जा चुका है, सूती साड़ियों के साथ ही वो कलमकारी ब्लाउज को तरजीह देती हैं, अगर ध्यान दें तो आप पाएंगे कि निर्मला ज्यादा आभूषण प्रेमी नहीं हैं, वो एक सोने का कड़ा, चेन और कानों में हल्के बूंदे पहने ही दिखती हैं।

Advertisement

खास पसंद
निर्मला सीतारमण को आंध्र प्रदेश की पोचमपल्ली साड़ी खासतौर पर पसंद हैं, इसे इकात साड़ी भी कहा जाता है, जिसमें हल्का फुल्का बांधनी का काम दिखता है, इकात की खासियत ये है कि इस साड़ी पर जो काम होता है, वो ब्लर यानी हल्का पड़ा हुआ दिखता है, हमारी वित्त मंत्री इसमें भी हैंडलूम की ही साड़ियां पहनती हैं।