शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियोें से बात करने के लिये मोदी सरकार तैयार, नया संदेश जारी

शुक्रवार को इलेक्शन कमीशन की टीम ने शाहीन बाग का दौरा किया था, इस दौरान इस टीम ने ये जानने की कोशिश की, कि यहां 8 फरवरी को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाये जा सकते हैं या नहीं।

New Delhi, Feb 01 : मोदी सरकार नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन पर बात करने के लिये तैयार हो गई है, केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को ट्वीट कर इस बात के संकेत दिये हैं, उन्होने कहा कि सरकार प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिये तैयार है, सीएए पर उनकी हर शंका दूर करने को तैयार है, लेकिन उसके लिये पहले व्यवस्थित माहौल बनाना होगा।

Advertisement

अब जागी है सरकार
एनसीपी नेता और वरिष्ठ वकील माजिद मेमन ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है, जो कानून मंत्री हैं, वो अब जागे हैं, अगर उन्हें यही फैसला लेना था, तो पहले ही ले लेना चाहिये था, दूसरे ही दिन क्यों नहीं लिया ये फैसला, लोग इतनी ठंड में जाग रहे थे, सरकार का दावा अब भी टांय-टांय फिस्स ही लग रहा है।

Advertisement

चुनाव आयोग टीम ने किया दौरा
इससे पहले शुक्रवार को इलेक्शन कमीशन की टीम ने शाहीन बाग का दौरा किया था, इस दौरान इस टीम ने ये जानने की कोशिश की, कि यहां 8 फरवरी को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाये जा सकते हैं या नहीं, दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि वो शाहीन बाग चुनाव से पहले तैयारियों का जायजा लेने गये थे, इस इलाके में 5 पोलिंग बूथ है, जहां वोटरों को आने और जाने में कोई समस्या नहीं होगी, मीडिया से बात करते हुए उन्होने स्थानीय लोगों से वोट देने की अपील की।

Advertisement

15 दिसंबर से जारी है प्रदर्शन
आपको बता दें कि बीते 15 दिसंबर से शाहीन बाग में महिलाएं धरने पर बैठी है, तनाव की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग की टीम ने वहां का दौरा किया, तो दिल्ली पुलिस की टीम ने भी शाहीन बाग में निर्बाध चुनाव आयोजित कराने के इंतजामों का आकलन किया है, साथ ही अधिकारियों की इसकी जानकारी दी है।