ये 3 गलतियां विराट टीम को पड़ गई भारी, मैच के साथ-साथ सीरीज भी गंवाया

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर के अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट पर 273 रन बनाने में सफल रहे।

New Delhi, Feb 08 : मेजबान न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज में मिली हार का हिसाब बराबर करते हुए वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया है, किवी टीम ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 22 रनों से हराया, इसके साथ की तीन मैचों की सीरीज 2-0 से बढत बना ली है, मेजबान टीम ने शानदार गेंदबाजी की, जिसकी वजह से भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आये, सिर्फ श्रेयस अय्यर और जडेजा संघर्ष करते दिखे, इनके अलावा नवदीप सैनी ने 45 रन बनाये।

Advertisement

फ्लॉप रहे बल्लेबाज
विराट कोहली की टीम ने मेजबान को 5 टी-20 में क्लीन स्वीप किया था, लेकिन वनडे में मेहमान टीम की हालत खराब दिख रही है, लगातार दूसरे मुकाबले में ओपनिंग जोड़ी फेल रही, फिर विराट का भी बल्ला शांत रहा, केएल राहुल कुछ खास नहीं कर सके, स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों में सिर्फ श्रेयस अय्यर ने (52 रन) अर्धशतकीय पारी खेली, इसके बाद जडेजा (55 रन) पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्कोर को लक्ष्य के करीब ले गये, हालांकि आखिर में वो भी चलते बने और 22 रनों से हार मिली।

Advertisement

ऐन मौके पर छोड़ा क्लच
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर के अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट पर 273 रन बनाने में सफल रहे , टेलर 74 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होने नौवें विकेट के लिये 51 गेंद में 76 रनों की साझेदारी की, वनडे में डेब्यू करने वाले जैमीसन ने 24 गेंद में 25 रन बनाये, एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 197 रन था, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने ढील दे दी और स्कोर 270 पार हो गया।

Advertisement

चुनौतीपूर्ण स्कोर
एक समय लग रहा था कि मेजबान टीम 200 भी पार नहीं कर पाएगी, लेकिन टेलर ने जैमीसन के साथ मिलकर ना सिर्फ न्यूजीलैंड को शर्मिंदगी से बचाया, बल्कि टेलर ने 61 गेंद में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया, फिर जिम्मेदारी संभालते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, आखिरी 5 ओवर में मेजबान टीम ने 53 रन बनाये, यही भारत को भारी पड़ा।