बांग्लादेशी गालियों को यशस्वी ने बल्ला दिखाकर किया खामोश, मैराथन पारी खेल कई रिकॉर्ड्स बनाये

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गये हैं, जिन्होने अंडर 19 विश्वकप के फाइनल में 50 रन से ज्यादा की पारी खेली।

New Delhi, Feb 09 : अंडर 19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने फिर से साबित कर दिया, कि वो इस खेल में राज करने के लिये आये हैं, स्टाइलिश बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, हालांकि वो अपने शतक से 12 रन पहले आउट हो गये, उन्होने 121 गेंदों में 88 रन बनाये, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का भी शामिल है, पिच और हालात को देखते हुए उनकी पारी को शानदार कहा जा रहा है।

Advertisement

विपक्षी खिलाड़ियों ने दी गालियां
बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजी काफी मुश्किल थी, पिच से गेंदबाजों को खूब मदद मिल रही थी, तेज गेंदबाज शाकिब और शोरीफुल इस्लाम ने अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी की, इस दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी काफी आक्रामक दिखे, उन्होने यशस्वी को गालियां दी, हालांकि बल्लेबाज ने उनका जवाब बल्ले से दिया, इसके बाद पिच पर सेट होने के बाद उन्होने अपने शॉट्स खेले, और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिये।

Advertisement

यशस्वी के कारनामे
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गये हैं, जिन्होने अंडर 19 विश्वकप के फाइनल में 50 रन से ज्यादा की पारी खेली, उनसे पहले साल 2012 में उन्मुक्त चंद और समित पटेल, 2016 में सरफराज खान और साल 2018 में मनजोत कालरा ये कारनामा कर चुके हैं।

Advertisement

दुनिया के तीसरे बल्लेबाज
यशस्वी दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होने अंडर 19 विश्वकप में 5 बार पचास से ज्यादा का स्कोर किया है, उनसे पहले ब्रेट विलियम्स और 2016 में सरफराज खान ये कारनामा कर चुके हैं, यशस्वी ने अंडर 19 विश्वकप में चौथा पचासा लगाया, वो ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं, भारत के लिये शुभमन गिल ने भी अंडर 19 विश्वकप में 4 अर्धशतक लगाये हैं, उनके अलावा मेहदी हसन और नीम यंग भी ये कारनामा कर चुके हैं।

टॉप स्कोरर
श्रीलंका के खिलाफ – 59 रन
जापान के खिलाफ – 29 रन नाबाद
न्यूजीलैंड के खिलाफ- 57 रन नाबाद
ऑस्ट्रेलिया (क्वार्टर फाइनल) के खिलाफ- 62 रन
पाकिस्तान (सेमीफाइनल ) के खिलाफ- 105 रन नाबाद
बांग्लादेश (फाइनल) के खिलाफ – 88 रन