पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी की घर वापसी, झारखंड की सियासत में नया मोड़, अमित शाह ने लिखी स्क्रिप्ट

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने साल 2006 में बीजेपी छोड़ दिया था, उन्होने अपनी अलग पार्टी बना ली थी।

New Delhi, Feb 10 : झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबू लाल मरांडी करीब 14 साल बाद बीजेपी में वापस आने वाले हैं, इसके लिये तारीख भी तय हो गई है, 17 फरवरी को एक भव्य कार्यक्रम में जेवीएम का बीजेपी में विलय होगा और बाबू लाल मरांडी की घर वापसी हो जाएगी, इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर मौजूद रहेंगे, दोनों नेताओं की मौजूदगी में बाबू लाल मरांडी जेवीएम का बीजेपी में विलय की घोषणा करेंगे।

Advertisement

दिल्ली में तय हुई विलय की रुपरेखा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबू लाल मरांडी ने रविवार को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, इस दौरन ओपी माथुर भी मौजूद थे, तीनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे बातचीत हुई फिर जेवीएम के विलय का फैसला हुआ, सूत्रों के मुताबिक विमर्श के बाद ही विलय की तारीख 17 फरवरी तय किया गया है।

Advertisement

शाह से भी मुलाकात
इससे पहले शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री ने अमित शाह से मुलाकात की थी, अब 11 फरवरी को राजधानी रांची में जेवीएम केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गयी है, इस बैठक में जेवीएम का बीजेपी में विलय का प्रस्ताव पास कराया जाएगा, इसके बाद निर्वाचन आयोग की सहमति मिलने पर जेवीएम का बीजेपी में विलय हो जाएगा।

Advertisement

हेमंत सोरेन दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में वापसी पर उन्हें शुभकामनाएं दी है, आपको बता दें कि झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने साल 2006 में बीजेपी छोड़ दिया था, उन्होने अपनी अलग पार्टी बना ली थी, हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव से ही उनके बीजेपी में वापस आने की अटकलें तेज थी।