इस खिलाड़ी से हुई न्यूजीलैंड सीरीज में बड़ी गलती, चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत!

मयंक अग्रवाल ने अब तक ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में मैच खेला था, जहां पर स्विंग से ज्यादा महत्व गेंद की गति और उछाल का होता था।

New Delhi, Feb 11 : हैमिल्टन में 32, ऑकलैंड में 3 फिर बे ओवल में सिर्फ 1 रन, ये हैं मयंक अग्रवाल के आंकड़े, जो उनके वनडे करियर के लिये बड़ा खतरा बन सकते हैं, रोहित शर्मा और शिखर धवन के चोटिल होने के बाद मयंक अग्रवाल को न्यूजीलैंड दौरे पर मौका दिया गया, लेकिन उन्होने तीनों मौके गंवा दिये, टेस्ट क्रिकेट में 67 के बेहतरीन औसत से रन बनाने वाले मयंक न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके, और तीनों ही बार सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया।

Advertisement

स्विंग से परेशानी
मयंक अग्रवाल ने अब तक ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में मैच खेला था, जहां पर स्विंग से ज्यादा महत्व गेंद की गति और उछाल का होता था, लेकिन न्यूजीलैंड की धरती पर पूरा खेल स्विंग का है, यहां पर मयंक अग्रवाल को परेशानी हुई, ऑकलैंड में वो स्लिप में आउट हुए, तीसरे वनडे में भी स्विंग का ही शिकार बने, जेमिसन की गेंद स्विंग होकर बाहर जा रही थी, और उनका ऑफ स्टंप लेते हुए चली गई, पहले वनडे में उन्होने कट शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवाया था।

Advertisement

न्यूजीलैंड में खराब रिकॉर्ड
मालूम हो कि मयंक अग्रवाल भारतीय टीम से जुड़ने से पहले इंडिया ए के साथ न्यूजीलैंड में ही थे, न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश ही रहा, वो चार दिवसीय मैच की दोनों पारियों में खाता तक नहीं खोल पाये और दोनों ही बार शून्य पर आउट हो गये, इससे पहले न्यूजीलैंड ए दौरे पर पांच लिस्ट ए मैच खेले, जिसमें वो एक बार भी अर्धशतक नहीं बना सके, उन्होने क्राइस्टचर्च में 24 और 37 रन बनाये, तो लिंकन में खेले गये मैच में 29,क 32 और 8 रन की पारी खेली।

Advertisement

मुश्किल में जगह
वैसे तो मयंक अग्रवाल के करियर की ये पहली वनडे सीरीज थी, लेकिन इसके बावजूद कहा जा रहा है कि दोबारा मौका मिलना आसान नहीं है, क्योंकि टॉप ऑर्डर में टीम के पास कई विकल्प हैं, जो अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें एक नाम शुभमन गिल का भी है, जिनके बल्ले ने न्यूजीलैंड में जमकर रनों की बारिश की है, गिल ने न्यूजीलैंड ए दौरे पर 2 अर्धशतक और 2 शतक लगाये, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।