7 गेंद में 7 रन चाहिये थे, 5 विकेट बाकी, इस गेंदबाज की वजह से 1 रन से हारा इंग्लैंड

178 लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंगलिश टीम ने 6 ओवर में ही 60 रन बना लिये थे, इस दौरान सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट खोया था।

New Delhi, Feb 13 : दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने अपनी शानदार गेंदबाज से मैच पलट दिया, दरअसल साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच ईस्ट लंदन में टी-20 मुकाबला खेला जा रहा था, तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर अफ्रीकी टीम 1-0 से आगे हो गई है, जेसन रॉय और कप्तान ऑयन मोर्गन की पारी देख लग रहा था कि अंग्रेज आसानी से 178 का लक्ष्य हासिल कर लेंगे, मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया, आखिरी के 3 ओवर में इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर सिर्फ 24 रन बनाये और 176 के स्कोर पर रुक गये, उन्हें रोमांचक मुकाबला गंवाना पड़ा।

Advertisement

मोर्गन और जेसन रॉय ने रखी थी जीत की नींव
178 लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंगलिश टीम ने 6 ओवर में ही 60 रन बना लिये थे, इस दौरान सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट खोया था, जेसन रॉय के साथ बेयस्टॉ ने 72 रनों की साझेदारी की, जिसके बाद बेयस्टॉ 15 रन बनाकर रन आउट हो गये, हालांकि कप्तान मॉगर्न ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया, आखिरी के सात गेंदों में 7 रनों की जरुरत थी, हाथ में 5 विकेट बाकी थी, लेकिन तभी हेंडरिक्स ने मॉर्गन को बोल्ड मारकर मैच का पासा पलट दिया।

Advertisement

लुंगी की खतरनाक गेंदबाजी
आखिरी ओवर दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एंगिडी करने आये, इंग्लैंड को 6 गेंद में 7 रन की जरुरत थी, पहली गेंद पर टॉम करण ने डीप स्क्वायर पर शॉट खेलकर 2 रन लिये, फिर अगली ही गेंद पर वो डेविड मिलर को कैच थमा बैठे, तीसरी गेंद पर मोइन अली कोई रन नहीं बना सके, चौथी गेंद पर एलबीडब्लयू की अपील हुई, रिव्यू में उनका विकेट सुरक्षित रखा, फिर लुंगी ने पांचवीं गेंद पर बोल्ड मारकर मैच रोमांचक दौर में पहुंचा दिया, आखिरी गेंद पर आदिल रशीद के पास सिंगल लेकर स्कोर टाई कराने का मौका था, वो रन के लिये भागे भी, लेकिन रन आउट हो गये।

Advertisement

आखिरी ओवर में तीन विकेट
इससे पहले दक्षिण ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये थे, कप्तान डीकॉक (31 रन) और टेंबा बावुमा (43 रन) ने टीम को तेज शुरुआत दी, दोनों ने पहले विकेट के लिये 48 रनों की साझेदारी की, आखिरी ओवर में इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉडर्न ने भी घातक गेंदबाजी की थी, उन्होने तीन विकेट आउट कर अफ्रीका को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया था।