24 साल बाद भारत को मिला ऐसा ऑलराउंडर, 9 मैच में 55 विकेट और 603 रन

बायें हाथ स्पिन गेंदबाज और बल्लेबाज संजय यादव ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है।

New Delhi, Feb 16 : रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा टूर्नामेंट माना जाता है, जिसने एक से बढकर एक क्रिकेटर दिये, रणजी ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार का जन्म होता है, साल 2019-20 के सीजन में भी एक खिलाड़ी ने सबका ध्यान खींचा है, इस खिलाड़ी ने सिर्फ 9 मैचों में ऐसा कारनामा किया है, जो कई धुरंधर नहीं कर सके हैं, हम बात कर रहे हैं मेघालय के ऑलराउंड संजय यादव की, जिन्होने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

Advertisement

बेमिसाल रिकॉर्ड
बायें हाथ स्पिन गेंदबाज और बल्लेबाज संजय यादव ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है, मेघालय के इस ऑलराउंडर ने 9 मैचों में 46.38 के औसत से 603 रन बनाये, साथ ही 55 विकेट भी लिये हैं, इस प्रदर्शन के साथ उन्होने रिकॉर्ड बना दिया है, दरअसल रणजी ट्रॉफी में कोई भी क्रिकेटर एक सीजन में 50 विकेट और 600 रन का डबल धमाका नहीं कर सका है, साल 1995-96 में सुनील जोशी ने 529 रन बनाये थे और 52 विकेट हासिल किये थे।

Advertisement

संजय यादव का शानदार प्रदर्शन
मालूम हो कि संजय ने इसी साल रणजी सीजन में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया है, गोरखपुर में पैदा हुए संजय तमिलनाडु के लिये क्रिकेट खेलते थे, लेकिन ज्यादा मौके नहीं मिलने के बाद वो मेघालय की टीम में शामिल हो गये, संजय ने इस सीजन में नागालैंड के खिलाफ डेब्यू किया, उन्होने 52 रन देकर 9 विकेट लिये, मैच की दूसरी पारी में उन्होने 4 वितेट झटके, इस तरह मैच में कुल 13 विकेट अपने नाम किये।

Advertisement

मिजोरम के खिलाफ दोहरा शतक
संजय ने मिजोरम के खिलाफ बल्ले से हल्ला बोला, उन्होने 228 गेंदों में 254 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस पारी में उन्होने 13 छक्के और 23 चौके लगाये, इसके बाद मणिपुर के खिलाफ कुल 11 विकेट हासिल किया, जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया, बिहार के खिलाफ संजय कोई विकेट तो नहीं ले सके, लेकिन 52 रनों की पारी खेली। इस सीजन में इस ऑलराउंडर की खूब चर्चा हो रही है।

https://twitter.com/SunRisers/status/1228536187855327232

Advertisement