इस महिला ने धोनी को भीड़ से बचाया, तेजी से फैल रहा वीडियो

धोनी को अपनी गाड़ी तक पहुंचने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ा, भीड़ से बचाने के लिये उनकी दोस्त सपना को उनका बॉडीगार्ड बनना पड़ा।

New Delhi, Feb 20 : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन उनका जलवा आज भी बरकरार है, लोग उनके इस कदर दीवाने हैं कि जहां भी माही जाते हैं, वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है, कुछ ऐसा ही बुधवार को ठाणे में देखने को मिला, जैसे ही लोगों को खबर मिली कि धोनी ठाणे में हैं, तो वहां फैंस का हुजुम लग गया, हालत ये हो गई कि धोनी को अपनी गाड़ी तक पहुंचने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ा, भीड़ से बचाने के लिये उनकी हेयरस्टाइलिस्ट और दोस्त सपना भवनानी को उनका बॉडीगार्ड बनना पड़ा।

Advertisement

धोनी की हेयरस्टाइलिस्ट बनीं बॉडीगार्ड
सपना भवनानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वो पूर्व कप्तान को भीड़ से बचाती हुई दिख रही हैं, इस वीडियो में धोनी बीच में चल रहे हैं और सपना उनके आगे-आगे दोनों हाथ फैलाकर चल रही हैं, ठीक वैसे ही जैसे कोई बॉडीगार्ड या बाउंसर चलता है, तभी अचानक दो-तीन लोग माही की ओर सेल्फी के लिये बढते हैं, लेकिन सपना उन्हें धक्का देकर पीछे कर देती हैं, सपना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।

Advertisement

धोनी के लुक में सपना का बड़ा हाथ
मालूम हो कि महेन्द्र सिंह शानदार क्रिकेटर होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हैं, धोनी को सुपरबाइक्स, कार का शौक है, साथ ही वो अपने हेयर स्टाइल के लिये भी सुर्खियों में रहते हैं, आईपीएल से पहले अकसर धोनी अपना हेयर स्टाइल बदल लेते हैं, इसके पीछे सपना भवनानी ही होती हैं, धोनी के स्पाइक्स, मोहॉक हेयरस्टाइल आज भी सभी फैंस याद करते हैं।

Advertisement

आईपीएल सीजन
मालूम हो कि 29 मार्च से आईपीएल का 13वां सीजन शुरु होने वाला है, धोनी एक बार फिर मैदान पर दिखने वाले हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 बार चैंपियन बनाने वाले माही जल्द ही प्रैक्टिस शुरु करने वाले हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी 29 फरवरी को चेन्नई पहुंचेंगे और 1 मार्च से चेपॉक स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरु कर देंगे, धोनी के लिये ये आईपीएल सीजन बेहद खास है, क्योकि अगर वो इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी टी-20 वर्ल्डकप टीम में वापसी हो सकती है, धोनी आईसीसी विश्वकप सेमीफाइनल के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं।

https://www.instagram.com/p/B8t2f9MB_3P/?utm_source=ig_embed