हैट्रिक लेकर एश्टन ने रचा इतिहास, ब्रेट ली के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्टन अगर ने 5 विकेट झटके, स्पिन गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किये।

New Delhi, Feb 22 : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर ने शुक्रवार रात एक बड़ा मुकाम हासिल किया, उन्होने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गये पहले टी-20 मैच में हैट्रिक विकेट लिया, बायें हत्था स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के आठवें ओवर में ये उपलब्धि हासिल की, उन्होने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसी, एंडिल फेहलुकवेओ और डेल स्टेन को बैक टू बैक गेंदों पर पवेलियन भेजा।

Advertisement

दूसरे ऑस्ट्रेलियाई
पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी को केन रिचर्डसन के हाथों कैच करवाया, फिर एगर फेहलुकवेओ को पगबाधा आउट किया, इसके बाद डेल स्टेन को स्लिप में कप्तान फिंच के हाथों लपकवाया, साल 2007 के पहले टी-20 विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ब्रेट ली के बाद इस फॉर्मेट में वो हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं।

Advertisement

फिंच-स्मिथ की साझेदारी
2018 में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे हैं, उन्होने कप्तान फिंच के साथ मिलकर 80 रनों की साझेदारी की, एरोन फिंच ने 27 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली, तो स्मिथ ने 32 गेंदों में 45 रन बनाये।

Advertisement

निराशाजनक शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, सलामी जोड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गई, दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन फॉफ डुप्लेसी (24 रन) ने बनाये, तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्टन अगर ने 5 विकेट झटके, स्पिन गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट हासिल किये, पूरी प्रोटियाज टीम सिर्फ 89 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला 107 रनों से जीत लिया।